Current Date: 25 Feb, 2025

भोले तेरे ही भरोसे

- Upasana Mehta


भोले तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है,
तू ही मेरी नाव का मांझी तू ही पतवार है,
भोले तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है……

हो अगर अच्छा माझी नाव पार हो जाती,
किसी की बीच भवर मई फिर न दरकार होती,
अब तो तेरे हवाले मेरा घर बार है,
भोले तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है…….

मैंने अब छोड़ी चिंता तेरा जो साथ पाया,
तुमको जब भी पुकारा अपने ही पास पाया,
मुझपे एहशान तेरा भोले जो बेशुमार है
भोले तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है….

मुझको अपनों से बढ़कर सहारा तूने दिया,
जिंदगी भर जीने का गुजारा तूने दिया,
कहता है पवन की पेढा बड़ा उपकार है,
भोले तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है……

Credit Details :

Song: Bhole Tere Hi Bharose
Singer: Upasana Mehta
Music: Binny Narang

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।