Current Date: 04 Mar, 2025
YouTube Video Thumbnail

क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो भोलेनाथ से नाता है - Kyun Ghabrau Main Mera To Bholenath Se Nata Hai

- Upasana Mehta


🎵क्यों घबराऊँ मैं🎵

🙏 गायक: उपासना मेहता
🎼 संगीत: बिन्नी नारंग

विवरण:
भोलेनाथ की महिमा और उनके प्रति अडिग विश्वास को दर्शाता भजन क्यों घबराऊँ मैं उपासना मेहता की आवाज़ में प्रस्तुत है। इस भजन में शिवजी के आशीर्वाद और उनके साथ जुड़े विश्वास का अनुभव मिलता है। जब भी जीवन में संकट आता है, भोलेनाथ हमेशा अपनी कृपा से मार्गदर्शन करते हैं। इस भजन के माध्यम से शिव के प्रति अपार श्रद्धा और भरोसा प्रकट किया गया है। भोलेनाथ के साथ, जीवन में कोई घबराहट नहीं।

गीत के बोल:
क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो भोलेनाथ से नाता है
क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो भोलेनाथ से नाता है....

मेरी ये जीवन गाड़ी
मेरी ये जीवन गाड़ी भोले चलाता है,
क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो भोलेनाथ से नाता है
क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो भोलेनाथ से नाता है…

जब जब मुझको पड़ती है दरकार,
शिव हमेशा रहता है तैयार,
शिव मुझको पर किया उपकार,
शिव ही मेरे जीवन का आधार,
हरदम ये मुझपर अपना प्यार लूटाता है,
क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो भोलेनाथ से नाता है…

दुख के बादल जब जब मंडराते,
शिव नाम लेते ही छँट जाते,
बाल भी बांका वो ना कर पाते,
कभी दोबारा नज़र नही आते,
बाल भी बांका वो ना कर पाते,
कभी दोबारा नज़र नही आते,
संकट आने से पहले,
संकट आने से पहले भोला आता है,
क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो भोलेनाथ से नाता है…

मेरे मन में आता जो भी ख्याल,
शिव व्यवस्था करता है तत्काल,
हरपल मुझको ये ही रहा संभाल,
शिव कृपा से मैं हूँ मालामाल,
जिसके लायक ही नही मैं,
जिसके लायक ही नही मैं वो मिल जाता है,
क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो भोलेनाथ से नाता है…

शिव भरोसे मै निश्चिंत हूँ,
क्योंकि मैं तो श्याम पे आश्रित हूँ,
शिव चरण मे पूर्ण समर्पित हूँ,
इसलिए मैं सदा सुरक्षित हूँ,
जी भर के बिन्नु को ये,
जी भर के बिन्नु को ये लाड लड़ाता है,
क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो भोलेनाथ से नाता है…

Credit Details :

Song: Kyun Ghabrau Main
Singer: Upasana Mehta
Music: Binny Narang

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।