Current Date: 01 Mar, 2025
YouTube Video Thumbnail

दुनिया से मैं हारा तो आया तेरे द्वार - Duniya Se Main Haara To Aaya Tere Dwar - Shiv ji BHajan

- Upasana Mehta


🎵दुनिया से मैं हारा🎵

🙏 गायक: उपासना मेहता
🎼 संगीत: बिन्नी नारंग

विवरण:
प्रस्तुत है दुनिया से मैं हारा भजन, जिसे उपासना मेहता जी ने गाया है। इस भजन में जीवन की कठिनाइयों और दुखों के समय भगवान के द्वार पर श्रद्धा और विश्वास से आने की भावना व्यक्त की गई है। भजन में यह संदेश है कि जब हम सब कुछ खोकर भगवान के पास जाते हैं, तो वह हमारे कष्टों को समाप्त कर हमें अपने आशीर्वाद से उबारते हैं। इस भजन को सुनकर मन में शांति और आस्था का संचार होता है। जय श्री भगवान!

गीत के बोल:
दुनिया से मैं हारा तो आया तेरे द्वार,
यहां से गर जो हारा कहां जाऊंगा सरकार.....

सुख में प्रभुवर तेरी याद ना आयी,
दुःख में प्रभुवर तुमसे प्रीत लगाई,
सारा दोष हैं मेरा मैं करता हूं स्वीकार,
यहां से गर जो हारा कहां जाऊंगा सरकार....

मेरा तो क्या हैं, मैं तो पहले से हारा,
तुमसे ही पूछेगा ये संसार सारा,
डूब क्यों नैय्या तेरे रहते खेवनहार,
यहां से गर जो हारा कहां जाऊंगा सरकार.....

सबकुछ गवाया बस लाज बची हैं,
तुमपे ही भोले मेरी आस बंधी हैं,
सुना हैं तुम सुनते हो हम जैसो की पुकार,
यहां से गर जो हारा कहां जाऊंगा सरकार…..

जिसको सुनाया मैंने अपना फ़साना,
सबने बताया मुझको तेरा ठिकाना,
सब कुछ छोड़ के आख़िर मैं तेरे द्वार,
यहां से गर जो हारा कहां जाऊंगा सरकार……

Credit Details :

Song: Duniya Se Main Hara
Singer: Upasana Mehta
Music: Binny Narang

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।