Current Date: 06 Apr, 2025
YouTube Video Thumbnail

Shiv Dham Chal Kanwariya - Kanwar Bhajan - Full HD Video Song

- Tripti Shakya


🎵शिव धाम चल कांवरिया🎵

🙏 गायक: तृप्ति शाक्य
🎼 संगीत: आनंद - मिलिंद

विवरण:
शिव धाम चल कांवरिया भजन त्रिप्ती शाक्य द्वारा प्रस्तुत एक अद्भुत भजन है, जो भगवान शिव की महिमा और गंगा जल की पवित्रता को दर्शाता है। इस भजन में भक्तों को शिव के चरणों में भक्ति की राह पर चलने के लिए प्रेरित किया गया है। 'बम बम भोलेनाथ' के मंत्रों के साथ यह भजन हमें शिव के प्रति अपनी श्रद्धा और विश्वास को प्रगाढ़ करने की प्रेरणा देता है। शिव की कृपा से जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आए।

गीत के बोल:
डम डम डमरू बजाए मेरा जोगी,
जाने कैसी माया रचाए मेरा जोगी,
डम डम डमरू बजाये मेरा जोगी………

ध्यान में ये बैठा रखे सबकी खबर है,
भक्तो पे रखता ये अपनी नज़र है,
भक्तो पे जान लुटाए मेरा जोगी,
भक्तो पे जान लुटाए मेरा जोगी,
डम डम डमरू बजाये मेरा जोगी………

मेवा नहीं मांगे पकवान नहीं मांगे,
महल अटारी आलिशान नहीं मांगे,
भक्ति से खुश हो जाए मेरा जोगी,
भक्ति से खुश हो जाए मेरा जोगी,
डम डम डमरू बजाये मेरा जोगी………

शिव से है मिलना तो जानले ये रस्ता,
भोले भाले भक्तो के दिल में ये बसता,
भक्तो का दिल ना दुखाए मेरा जोगी,
भक्तो का दिल ना दुखाए मेरा जोगी,
डम डम डमरू बजाये मेरा जोगी………

इसके इशारे पे जग सारा डोले,
ॐ की ध्वनि सारा ब्रम्हांड बोले,
‘उर्मिल’ लीला दिखलाए मेरा जोगी,
‘उर्मिल’ लीला दिखलाए मेरा जोगी,
डम डम डमरू बजाये मेरा जोगी,
डम डम डमरू बजाए मेरा जोगी,
जाने कैसी माया रचाए मेरा जोगी,
डम डम डमरू बजाये मेरा जोगी……

Credit Details :

Song: Shiv Dham Chal Kanwariya
Singer: Tripti Shakya
Music Director: Anand - Milind
Lyrics: Ravi Chopra

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।