Current Date: 20 Apr, 2025

गोरा का दूल्हा

- Sunita B Ganganagar


हे गौरा माँ पार्वती, 
तेरा दूल्हा कैसे आया है ll
दूल्हा कैसे आया है, 
तेरा दूल्हा कैसे आया है l
हे गौरा माँ पार्वती, 
तेरा दूल्हा कैसा आया है ll
हे गौरा माँ पार्वती l

सबके दूल्हे आते हैं, 
वो घोड़ी चढ़ के आते हैं l
तेरा दूल्हा पार्वती ll, 
बैल पे चढ़ के आया है l
हे गौरा माँ पार्वती........

सबके दूल्हे आते हैं, 
वो बैंड बाजा लाते हैं l
तेरा दूल्हा पार्वती ll, 
डमरू बजाता आया है l
हे गौरा माँ पार्वती........

सबके दूल्हे आते हैं, 
वो टाई पहनकर आते हैं l
तेरा दूल्हा पार्वती ll, 
भांग लपेटे आया है l
हे गौरा माँ पार्वती........

सबके दूल्हे आते हैं, 
वो बूट शूट में आते हैं l
तेरा दूल्हा प्रवती ll, 
वाघंबर में आया है l
हे गौरा माँ पार्वती........

सबके दूल्हा आते हैं, 
वो कोका कोला पीते हैं l
तेरा दूल्हा पार्वती ll, 
भांग चढ़ा के आया है l
हे गौरा माँ पार्वती........

सबके दूल्हे आते हैं, 
वो चाट पकोड़ी खाते हैं l
तेरा दूल्हा पार्वती ll, 
भांग धतूरा खाता है l
हे गौरा माँ पार्वती........

सबके दूल्हे आते हैं, 
वो गीत गुण गुनाते हैं l
तेरा दूल्हा पार्वती ll, 
बम बम करता आया है l
हे गौरा माँ पार्वती........

सबके दूल्हे आते हैं, 
वो हीरे मोती लाते हैं l
तेरा दूल्हा पार्वती ll, 
नाग पटारी लाया है l
हे गौरा माँ पार्वती........

Credit Details :

Song: Gora Ka Dulha
Singer: Sunita B Ganganagar
Lyrics: Raja Rajasthani
Music: Mr. Remo

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।