🎵गोरा का दूल्हा🎵
🙏 गायक: सुनीता बी गंगानगर
🎼 संगीत: मिस्टर रेमो
विवरण:
गौरा माँ पार्वती का दूल्हा एक दिलचस्प भजन है जिसे सुनीता बी गंगानगर ने अपनी आवाज में गाया है। इस भजन में भगवान शिव की पार्वती के लिए अनोखी शादी का वर्णन किया गया है। जहाँ बाकी दूल्हे घोड़ी और बैंड बाजा लेकर आते हैं, वहीं भगवान शिव बैल पर सवार होकर, डमरू बजाते हुए, भांग और नागपट्टी लेकर आते हैं। यह भजन भगवान शिव और माँ पार्वती के अद्भुत विवाह को एक नए रूप में पेश करता है। इस भजन को सुनें और भोलेनाथ की महिमा का अनुभव करें।
गीत के बोल:
हे गौरा माँ पार्वती,
तेरा दूल्हा कैसे आया है ll
दूल्हा कैसे आया है,
तेरा दूल्हा कैसे आया है l
हे गौरा माँ पार्वती,
तेरा दूल्हा कैसा आया है ll
हे गौरा माँ पार्वती l
सबके दूल्हे आते हैं,
वो घोड़ी चढ़ के आते हैं l
तेरा दूल्हा पार्वती ll,
बैल पे चढ़ के आया है l
हे गौरा माँ पार्वती........
सबके दूल्हे आते हैं,
वो बैंड बाजा लाते हैं l
तेरा दूल्हा पार्वती ll,
डमरू बजाता आया है l
हे गौरा माँ पार्वती........
सबके दूल्हे आते हैं,
वो टाई पहनकर आते हैं l
तेरा दूल्हा पार्वती ll,
भांग लपेटे आया है l
हे गौरा माँ पार्वती........
सबके दूल्हे आते हैं,
वो बूट शूट में आते हैं l
तेरा दूल्हा प्रवती ll,
वाघंबर में आया है l
हे गौरा माँ पार्वती........
सबके दूल्हा आते हैं,
वो कोका कोला पीते हैं l
तेरा दूल्हा पार्वती ll,
भांग चढ़ा के आया है l
हे गौरा माँ पार्वती........
सबके दूल्हे आते हैं,
वो चाट पकोड़ी खाते हैं l
तेरा दूल्हा पार्वती ll,
भांग धतूरा खाता है l
हे गौरा माँ पार्वती........
सबके दूल्हे आते हैं,
वो गीत गुण गुनाते हैं l
तेरा दूल्हा पार्वती ll,
बम बम करता आया है l
हे गौरा माँ पार्वती........
सबके दूल्हे आते हैं,
वो हीरे मोती लाते हैं l
तेरा दूल्हा पार्वती ll,
नाग पटारी लाया है l
हे गौरा माँ पार्वती........
Credit Details :
Song: Gora Ka Dulha
Singer: Sunita B Ganganagar
Lyrics: Raja Rajasthani
Music: Mr. Remo
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।