🎵भक्त हूं महाकाल का🎵
🙏 गायक: संदीप गोस्वामी
🎼 संगीत: संदीप गोस्वामी
विवरण:
महाकाल की भक्ति से भरा भजन 'भक्त हूं महाकाल का' सुनिए सुंदर दीप गोस्वामी की प्रभावशाली आवाज़ में। इस भजन में महाकाल की शक्ति, उनकी तांडव लीला और भक्तों की सुरक्षा का गान किया गया है। त्रिकाल दर्शन, भस्म और भंग का प्रतीक रूप, और महाकाल के प्रति अडिग श्रद्धा को यह भजन प्रकट करता है। महाकाल के भक्तों के लिए यह भजन एक अद्भुत अनुभव है, जो विश्वास और भक्ति को प्रगाढ़ करता है।
गीत के बोल:
हर हर महादेव…
बोलो हर हर हर हर हर हर हर
हर हर हर हर महादेव...-2
बोल बम बम बोल बम बम
बोल बम बम बोल बम बम...
भक्त हूं महाकाल का मैं.....
अकाल मृत्यु वो मारे,
जो काम करे चांडाल का,
काल भी उसका क्या करे,
जो भक्त हो महाकाल का...
बोल बम बम बोल बम बम,
बोल बम बम बोल बम बम.....
भक्त हूं महाकाल का मैं....
चिलम खिंच के भंग पीस के,
कहने तन पे भस्म का छोला,
तीनो लोक जी दार से काँपे,
जब करे तांडव मेरा भोला...
बोलो हर हर हर हर हर हर हर,
हर हर हर हर महादेव...
माथे पर जो नेत्र तीसरा,
खुल गया त्रिकाल का,
इस कलयुग में बचेगा वो,
जो भक्त हो महाकाल का....
बोल बम बम बोल बम बम,
बोल बम बम बोल बम बम....
भक्त हूं महाकाल का मैं.....
बोल बम बम बोल बम बम,
बोल बम बम बोल बम बम...
बोलो हर हर हर हर हर हर हर
हर हर हर हर महादेव....
शंभु शिवाय शंभु,
हर हर महादेव।
Credit Details :
Song: Bhakt Hoon Mahakal Ka
Singer: Sundeep Gosswami
Lyrics: Sundeep Gosswami
Music Composer: Sundeep Gosswami
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।