Current Date: 19 Mar, 2025
YouTube Video Thumbnail

Apna Bana Le Bhole - Shiva Love Song - Lyrical Video 4K - Hindi Shiv Songs 2022

- Sundeep Gosswami


🎵अपना बना ले भोले🎵

🙏 गायक: संदीप गोस्वामी
🎼 संगीत: संदीप गोस्वामी

विवरण:
संदीप गोस्वामी का भव्य भजन अपना बना ले भोले महादेव की भक्ति में समर्पण का प्रतीक है। इस भजन में भगवान शिव के प्रति श्रद्धा और प्रेम का अद्भुत संगम है। भजन के बोल तेरे साये में रहना है मुझे भोले और जैसा तूने गौरा को बनाया हमें भगवान शिव के साथ एक अटूट रिश्ता जोड़ने की प्रेरणा देते हैं। यह भजन आपके दिल को शांति और भक्ति से भर देगा।

गीत के बोल:
महादेव मेरा देवा मेरा
देवों के देवा...-2
सुन ओ भोले भोले,
मेरा दिल ये बोले,
तेरे साये में रहना है मुझे भोले.....

अपना बना ले ना भोले,
जैसा तूने गौरा को बनाया,
अपना बना ले ना भोले,
जैसा तूने गंगा को बनाया,
मैं तो बस तेरा, तेरा, हां तेरा,
भोले हो के रह गया,
तेरा होके रह गया,
सुन ओ भोले भोले,
मेरा दिल ये बोले,
तेरे साये में रहना है मुझे भोले.....

जब से लागी प्रीत ओ शंभू,
मोह माया से नाता टूटा,
तेरी धुन में रमता जाऊं,
खबर नहीं कब रिश्ता छुटा,
जन्म ना देना, सांस ना देना,
तेरे पास रहना है भोले,
अपना बना ले ना भोले,
जैसा तूने नंदी को बनाया,
अपना बना ले ना भोले,
जैसा कैलाश को बनाया,
मैं तो बस तेरा, तेरा, हां तेरा,
भोले हो के रह गया,
तेरा होके रह गया,
सुन ओ भोले भोले,
मेरा दिल ये बोले,
तेरे साये में रहना है मुझे भोले.....

Credit Details :

Song: Apna Bana Le Bhole
Singer: Sundeep Gosswami
Composer: Sundeep Gosswami
Lyrics: Sundeep Gosswami

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।