🎵गौरा को बिहाने देखो🎵
🙏 गायक: संदीप गोस्वामी और कंचन श्रीवास
🎼 संगीत: अभिषेक महावीर
विवरण:
गौरा को बिहाने देखो भजन में बाबा भोलेनाथ और देवी गौरा की दिव्य जोड़ी का वर्णन किया गया है। इस भव्य भजन में सुनील गोस्वामी और कंचन श्रीवास की आवाज़ से एक अद्भुत अनुभव मिलता है। भजन में भगवान शिव के अनेक रूपों और उनके साथ गौरा के अटूट रिश्ते को व्यक्त किया गया है। भगवान शिव की महिमा और प्रेम को महसूस करें इस पवित्र भजन के माध्यम से।
गीत के बोल:
कैसा ये अनोखा कर के,
आए हैं श्रृंगार जी,
सर्पों का सेहरा, बिछु का कुंडल,
आए हैं नंदी पे सवार जी,
बाबा जी मेरे बाबा जी,
ओ भोले बाबा जी,
मेरे बाबा जी....
गौरा को बिहाने देखो,
आए हैं भोलेनाथ जी,
संग लेकर जाएंगे,
कैलाश भोलेनाथ जी ………
ब्रह्मा विष्णु आए हैं,
देवों को संग लाए हैं,
ऋषि मुनियों संग नारद,
झूमे नाच गाये हैं,
तन पे भस्म है, मुंडो की माला है,
अजब भोले की बारात जी,
ढोल मंजीरा भूत बजाये,
नाचे हैं शंभुनाथ जी……
गौरा को बिहाने देखो,
आए हैं भोलेनाथ जी,
संग लेकर जाएंगे,
कैलाश भोलेनाथ जी....
मैना में समझया जी,
बाबा मरघटवासी जी,
तू है महलो की रानी गौरा,
कैसे बनेगी तू दासी जी,
गौरा बोली जन्मों का नाता है,
लगन ऐसी मोहे लागी जी,
भोले के ध्यान में रहते मैं तो,
भोले बिन हूं आधी जी……
गौरा को बिहाके चले,
बाबा भोलेनाथ जी,
तीनो लोक में जय जयकार है,
गौरा शंभुनाथ की…….
कभी योगी कभी जोगी,
बाबा के रूप अनेक जी,
गौर के मन को भाते हैं बाबा,
हुए हैं अब दोनो एक जी,
बाबा जी मेरे बाबा जी,
ओ भोले बाबा जी,
मेरे बाबा जी……
Credit Details :
Song: Gaura Ko Bihane Dekho
Singer: Sundeep Gosswami & Kanchhan Srivas
Lyrics: Sundeep Gosswami
Music: Abhishek Mahavir
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।