Current Date: 05 Feb, 2025

शिव एक है

- Sunayana Thakur


शिव मुझमे है शिव तुम में है,
शिव अनेक में शिव एक है....

हर कण कण का मन है शिव से रौशन,
बोल बम बम मिलेंगे शिव के दर्शन,
बन जाऊं भस्म शिव मुझको ओढ़ ले,
मिल जाए अगर शिव जीवन भी छोड़ दे,
शिव राख में, शिव आग है,
शिव अनेक में शिव एक है......

शिव ही में धरती शिव ही में गगन समाये,
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
शिव ही दिन, शिव ही रात सजाये,
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
शिव ही से मुक्ति, शिव ही से जीवन पाए,
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
शिव ही गंगा, शिव ही प्यास जगाये,
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
शिव ही अमृत शिव ही विष पिलाये,
शिव प्राण है, शिव काल है,
ओमकार है, महाकाल है,
शिव मुझ में है, श्वी तुम में है,
शिव अनेक में, शिव एक है......

Credit Details :

Song: Shiv Ek Hai
Singer: Sunayana Thakur
Lyrics: Gourav Pawar Bhawsar
Music: Ankit Sharma

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।