Current Date: 05 Feb, 2025
YouTube Video Thumbnail

शिव एक है - Shiv Ek Hai - MAHASHIVRATRI 2023 BHOLENATH BHAJAN - Full HD Song

- Sunayana Thakur


🎵शिव एक है🎵

🙏 गायक: सुनयना ठाकुर
🎼 संगीत: अंकित शर्मा

विवरण:
शिव एक है भजन के बोल पढ़ें, जो गायिका सुनयना ठाकुर ने भगवान शिव की महिमा और दिव्यता का गान किया है। शिव मुझ में है, शिव तुम में है यह गहरा संदेश देता है कि भगवान शिव हर कण में मौजूद हैं। इस भजन में ॐ नमः शिवाय का मंत्र आत्मा को शांति और शक्ति प्रदान करता है। भगवान शिव के आशीर्वाद और दर्शन के लिए इस भजन के बोल पढ़ें और आत्मिक शांति का अनुभव करें।

गीत के बोल:
शिव मुझमे है शिव तुम में है,
शिव अनेक में शिव एक है....

हर कण कण का मन है शिव से रौशन,
बोल बम बम मिलेंगे शिव के दर्शन,
बन जाऊं भस्म शिव मुझको ओढ़ ले,
मिल जाए अगर शिव जीवन भी छोड़ दे,
शिव राख में, शिव आग है,
शिव अनेक में शिव एक है......

शिव ही में धरती शिव ही में गगन समाये,
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
शिव ही दिन, शिव ही रात सजाये,
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
शिव ही से मुक्ति, शिव ही से जीवन पाए,
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
शिव ही गंगा, शिव ही प्यास जगाये,
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
शिव ही अमृत शिव ही विष पिलाये,
शिव प्राण है, शिव काल है,
ओमकार है, महाकाल है,
शिव मुझ में है, श्वी तुम में है,
शिव अनेक में, शिव एक है......

Credit Details :

Song: Shiv Ek Hai
Singer: Sunayana Thakur
Lyrics: Gourav Pawar Bhawsar
Music: Ankit Sharma

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।