Current Date: 23 Apr, 2025

जय जय महाकाल

- Sonam Choudhary


तेरी जटा में गंगा मैया चंदा मुकट पे साज रहा,
गंगोरी जैसा रूप है तेरो डम डम डमरू बाज रहा,
तिरशूल मैंने तेरा देखा घुंगराले है बाल,
ओ जय जय महाकाल तेरी जय हो भोले नाथ,

गोरा मैया घोटा घोटे शम्भू कश लगते है,
भोले जब भी होते मगन नंदी हवन लगते है,
जहर प्याली कंठ है भोला कालो का है काल,
ओ जय जय महाकाल तेरी जय हो भोले नाथ,

क्या मांगू मैं तुमसे भोले तुम ने सब कुछ बक्शा है,
मेरे हिसे का उसको देना दाने दाने को जो तरसा है,
दिल दयारा सिर निचा रखना करते है अरदास,
ओ जय जय महाकाल तेरी जय हो भोले नाथ,

Credit Details :

Song: Jai Jai Mahakaal
Singer: Sonam Choudhary
Lyrics: Vishal Kapatia
Music: Precious Music

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।