Current Date: 06 Apr, 2025

मन मेरा गाये ॐ नमः शिवाय

- Shreya Ghoshal


पूरब से जब सूरज निकले सिंदूरी घन छाए,
पवन के पग में नुपुर बाजे मयूर मन मेरा गाये ।

पूरब से जब सूरज निकले सिंदूरी घन छाए,
पवन के पग में नुपुर बाजे मयूर मन मेरा गाये,
मन मेरा गाये ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय।।

पुष्प की माला थाल सजाऊं
गंगाजल भर कलश मैं लाऊं,
नव ज्योति के दीप जलाऊं,
चरणों में नित शीश झुकाऊं,
भाव विभोर होके भक्ति में,
रोम रोम रम जाये मन मेरा गाये ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय।।

अभयंकर शंकर अविनाशी, 
मैं तेरे दर्शन की अभिलाषी,
जन्मों की पूजा की प्यासी, 
मुझपे करना कृपा जरा सी,
तेरे सिवा मेरे प्राणों को और कोई ना भाये,
मन मेरा गाये ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय,ॐ नमः शिवाय........

Credit Details :

Song: Man Mera Gaaye Om Namah Shivay
Singer: Shreya Ghoshal
Lyrics: Sameer
Music Director: Himesh Reshammiya

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।