Current Date: 22 Feb, 2025

मेरा भोला ना माने

- Shekhar Jaiswal


रूठ गए मोसे पिया मोर केसे उनको मनाऊ,
उनकी चुप्पी चुभन सी लगे वारी तुमपर जाऊं।

भोले को कैसे मनाऊ रे,
भोले को कैसे मनाऊ रे,
ओ मेरा भोला ना माने,
भोला ना माने मेरा शंकर ना माने,
तुझपे मैं वारी वारी जाउ रे,
मेरा भोला ना माने….

बाली उमर से तुम्हारी भक्ति कारी है,
कहते हैं शिव जी मैं शक्ति बसी है,
बाली उमर से तुम्हारी भक्ति कारी है,
कहते हैं शिव जी मैं शक्ति बसी है,
तेरा ही हुकम बजाउ रे,
मेरा भोला ना माने,
भोला ना माने मेरा शंकर ना माने,
भोला ना माने मेरा शंकर ना माने,
भोले को कैसे मनाऊ रे,
मेरा भोला ना माने....

का देके शिव का मनाई हो शिव मानत नहीं,
का देके शिव का मनाई हो शिव मानत नहीं,
मानत नहीं शिव मानत नहीं,
मानत नहीं भोला मानत नहीं,
का देके,
का देके,
का देके शिव का मनाई हो शिव मानत नहीं,
का देके शिव का मनाई हो शिव मानत नहीं…..

रूठो ना हमसे एसे ओ दीनानाथी,
दासी हूं चरनो की मैं ही जीवनसाथी,
रूठो ना हमसे एसे ओ दीनानाथी,
दासी हूं चरनो की मैं ही जीवनसाथी,
तुझ बिन मैं मार जाउ रे,
छोड तुझे ना जाउ रे,
ओह मेरी गौरा दीवानी,
गौरा दीवानी मेरी गौरा दीवानी,
गौरा दीवानी मेरी गौरा दीवानी,
भोले को कैसे मनाऊ रे,
छोड तुझे ना जाउ रे,
ओह मेरी गौरा दीवानी,
ओ मेरा भोला ना माने,
ओह मेरी गौरा दीवानी,
ओ मेरा भोला ना माने.....

Credit Details :

Song: Mera Bhola Na Mane
Singer: Shekhar Jaiswal
Music: Satan Kushw
Lyrics: Traditional, Shekhar Jaiswal & Hemant Patel

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।