🎵तेरा नाम लूं भोले🎵
🙏 गायक: शेखर जयसवाल
🎼 संगीत: सैफ
विवरण:
शेखर जयस्वाल द्वारा गाया गया भव्य भजन तेरा नाम लूं भोले भगवान शिव के प्रति असीम श्रद्धा और भक्ति की अभिव्यक्ति है। इस भजन में भगवान शिव से हर सुबह उनकी कृपा की प्रार्थना की जा रही है, ताकि उनके दर्शन प्राप्त हों और जीवन में सुख-शांति मिले। 'तेरा नाम लूं भोले' शब्दों से शिव शंकर के प्रति एक गहरी निष्ठा और विश्वास दिखाई देती है। भजन में भगवान शिव के प्रति समर्पण की भावना को खूबसूरती से व्यक्त किया गया है। इसे सुनकर आप भगवान शिव के आशीर्वाद से भरे जीवन का अनुभव करेंगे।
गीत के बोल:
हर सुबह मेरी आंख तूं खोलें,
तेरे दर्शन पाऊं मैं तेरा नाम लूं भोले,
तेरा नाम लूं भोले तेरा नाम लूं भोले,
हर सुबह मेरी आंख तूं खोले.....
भोले तूने ये दुनिया है तारी तेरे दर आया तेरा सवाली,
कभी मेरे भी शीश पर हाथ तू रख कह दे,
चल बेटा अब तेरी बारी चल बेटा अब तेरी बारी.....
तू सुबह मेरी तू ही शाम है भोले,
तेरे दर्शन पाऊं मैं तेरे नाम लूं भोले,
तेरा नाम लूं भोले तेरा नाम लूं भोले,
तेरा नाम लूं भोले हर सुबह मेरी,
आंख तूं खोले तेरे दर्शन पाऊं मैं,
तेरा नाम लूं भोले......
लोग कहते हैं मुझको अनाड़ी,
तेरी गलियां लगे मुझको प्यारी,
क्या उनको पता मेरे सर में जटा,
भोलेनाथ का मैं हूं पुजारी,
भोले बाबा का मैं हूं पूजारी.......
जी तेरी कृपा से मेरा नाम लूं भोले,
तेरे दर्शन पाऊं मैं तेरा नाम लूं भोले,
तेरा नाम लूं भोले तेरा नाम लूं भोले,
हर सुबह मेरी आंख तूं खोले,
तेरे दर्शन पाऊं मैं तेरा नाम लूं भोले,
तेरा नाम नहीं लूं भोले तेरा नाम लूं भोले......
हर सुबह मेरी आंख तूं खोलें,
तेरे दर्शन पाऊं मैं तेरा नाम लूं भोले,
तेरा नाम लूं भोले तेरा नाम लूं भोले,
हर सुबह मेरी आंख तूं खोले.....
Credit Details :
Song: Tera Naam Lu Bhole
Singer: Shekhar Jaiswal
Lyrics: Shekhar Jaiswal & Hemant Patel
Music: Saif
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।