🎵सावन में ले भोले का नाम🎵
🙏 गायक: शेखर जयसवाल
🎼 संगीत: सैफ
विवरण:
सावन में ले भोले का नाम भजन में भोलेनाथ की कृपा और सावन के त्यौहार की धूम को महसूस करें, जिसे गाया है शेखर जैस्वाल ने। इस भजन में भक्तों का भोलेनाथ के दरबार में उमड़ता हुआ उत्साह और श्रद्धा दिखाई देती है। हरिद्वार से लेकर काशी तक, कावड़ियों का जाम और भोले के प्रति अडिग विश्वास को इस भजन में प्रस्तुत किया गया है। सावन के महिने में भोले का नाम जपने से सब काम बनते हैं, यही संदेश देता है यह भजन।
गीत के बोल:
हर हर शंभू बोलके,
करले चारो धाम,
सभी शिव भक्तो को,
शेखर का प्रणाम,
सावन में ले भोले का नाम,
सावन में ले भोले का नाम,
बनेगे तेरे काम,
जपले तू सुबह शाम,
बनेगे तेरे काम...
आई भीड़ उमड़ भक्तो की,
भोले के दरबार में,
नाचे झूम झूम कर सारे,
सावन के त्यौहार में,
आई भीड़ उमड़ भक्तो की,
भोले के दरबार में,
नाचे झूम झूम कर सारे,
सावन के त्यौहार में,
हरिद्वार से लेकर काशी,
हरिद्वार से लेकर काशी,
कावड़ियों का जाम,
सावन में ले भोले का नाम,
बनेगे तेरे काम,
जपले तू सुबह शाम,
बनेगे तेरे काम....
बिन पिए नशा हो जाता है,
जब सूरत देखो भोले की,
बिन पिए नशा हो जाता है,
जब सूरत देखो भोले की,
भोले की मेरे शंकर की,
मेरे भोले की मेरे शंकर की,
बिन पिए नशा हो जाता है,
जब सूरत देखो भोले की,
बिन पिए नशा हो जाता है,
जब सूरत देखो भोले की....
सुनते सबकी भोलेनाथ जी,
राजा हो या रैंक फकीरी,
सिर पे जिसके हाथ भोले का,
क्या करे किस्मत की लकीरो,
सुनते सबकी भोलेनाथ जी,
राजा हो या रैंक फकीरी,
सर पे जिसके हाथ भोले का,
क्या करे किस्मत की लकीरो,
बिन मांगे सब कुछ दे देते,
क्या बिन मांगे सब कुछ मिलते हैं,
लेले उनका नामी,
सावन में ले भोले का नाम,
बनेगे तेरे काम,
जपले तू सुबह शाम,
बनेगे तेरे काम...
Credit Details :
Song: Sawan Main Le Bhole Ka Naam
Singer: Shekhar Jaiswal
Music: Saif
Lyrics: Lucky Hundal
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।