🎵मेरे भोलेनाथ🎵
🙏 गायक: शेखर जयसवाल
🎼 संगीत: सैफ
विवरण:
मेरे भोलेनाथ भजन में भगवान शिव के प्रति असीम श्रद्धा और उनके आशीर्वाद की महत्वता को व्यक्त किया गया है। शेखर जैस्वाल की आवाज़ में यह भजन भगवान शिव की कृपा से जीवन में सफलता की प्राप्ति और शांति का संदेश देता है। भजन में भगवान शिव के अद्भुत रूप, उनकी दया और भक्ति की शक्ति का वर्णन किया गया है। यह भजन श्रद्धालुओं को भगवान शिव के साथ एक गहरी आध्यात्मिक जुड़ाव की भावना से भर देता है।
गीत के बोल:
तीन लोक के आंकड़े,
मेरे भोलेनाथ जी ,
इतनी सी कृपा करदो रख दो सिर मेरे हाथ जी,
मेरे भोले मेरे शंकर मेरे शंभू भोलेनाथ जी.....
मस्त मगन में होके मलंग भोले तेरा ही गुनगान करूं ,
मोह न माया न कोई चिंता तेरा ही बस ध्यान दारु,
तेरी दया से मेरे बाबा,
तेरी दया से मेरे बाबा होते सफल काज जी,
बस इतनी सी रख दो सर पे मेरे हाथ जी,
मेरे भोले मेरे शंकर मेरे शंभू भोलेनाथ जी………
तू ना सुने तो कौन सुनेगा तुझपे मुझे अभिमान है,
झोली फलाय खड़ा सामने तुही मेरा भगवान है,
तेरी कृपा से मेरे बाबा ,
होते दिन या रात जी,
इतनी सी रख दो सर पे मेरे हाथ जी.,
मेरे भोले मेरे शंकर मेरे शंभू भोलेनाथ जी..
Credit Details :
Song: Mere Bholenath
Singer: Shekhar Jaiswal
Music: Saif
Lyricist: Rishi Rajput & Shekhar Jaiswal
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।