Current Date: 22 Feb, 2025
YouTube Video Thumbnail

Mere Bholenath Ne - Official Video - Bholenath Song - Bin Mange Sab Diya Hai

- Shekhar Jaiswal


🎵मेरे भोलेनाथ ने🎵

🙏 गायक: शेखर जयसवाल
🎼 संगीत: सैफ

विवरण:
मेरे भोलेनाथ ने भजन में शेखर जायसवाल ने भगवान भोलेनाथ के प्रति अपार श्रद्धा और उनके द्वारा दिए गए अनमोल आशीर्वाद को गाया है। इस भजन में भगवान शिव की कृपा और उनके साथ सच्चे प्रेम का अहसास होता है। बिन मांगे सब दिया है के मंत्र के साथ, यह भजन हमें भगवान शिव के साथ गहरे जुड़ाव और उनके द्वारा हर संकट में हमें संजीवनी देने की प्रेरणा देता है। यह भजन दिल को सुकून और शांति प्रदान करता है।

गीत के बोल:
बिन मांगे सब दिया है मेरे भोलेनाथ ने,
बिन मांगे सब दिया है मेरे भोलेनाथ ने,
मेरे भोलेनाथ ने मेरे शंभू नाथ ने,
मेरे भोलेनाथ ने मेरे दीनानाथ ने,
बिन मांगे सब दिया है मेरे भोलेनाथ ने,
बिन मांगे सब दिया है मेरे भोलेनाथ ने……

नाम मैं केसे बना,
मुझे ना समझौता काम का,
नाम मैं केसे बना,
मुझे ना समझौता काम का,
दार बदर ही मैं फिरता रहा,
ना मेरा कोई दम था,
क्या रंग बदलती दुनिया में,
मेरा रंग ही ना था,
लफ्जो मैं लिए बस झुठी हसी,
रोज रोना शाम का,
रोना शाम का,
रोते को फिर हसाया,
मेरे भोलेनाथ ने,
बिन मांगे सब दिया है मेरे भोलेनाथ ने,
बिन मांगे सब दिया है मेरे भोलेनाथ ने…….

मेरा भोला जबसे मेरा यार हुआ,
मुझे उससे बेइंथा प्यार हुआ,
मुझे उससे बेइंतिहा प्यार हुआ,
मेरा भोला जबसे मेरा यार हुआ,
मेरा भोला जबसे मेरा यार हुआ,
मुझे उससे बेइंतिहा प्यार हुआ,
तेरे नाम सहारा चलता रहा,
तू तो सब है जानता,
तेरे नाम सहारा चलता रहा,
तू तो सब है जानता,
लाया जिस्से इस दुनिया में,
तू ही पलटा का प्रयोग करें,
मैं तो छोड फ़िकारो,
चला तेरी डागरी,
मेरा तुझसे वासता,
जब कोई नहीं था संग मेरे,
मेरा भोला साथ था,
भोला साथ था,
गिरते को फिर संभाला,
मेरे भोलेनाथ ने,
बिन मांगे सब दिया है मेरे भोलेनाथ ने,
मेरे भोलेनाथ ने मेरे शंभू नाथ ने,
मेरे भोलेनाथ ने मेरे दीनानाथ ने,
बिन मांगे सब दिया है मेरे भोलेनाथ ने,
बिन मांगे सब दिया है मेरे भोलेनाथ ने……

Credit Details :

Song: Mere Bholenath Ne
Singer: Shekhar Jaiswal
Music: Saif
Lyrics: Ankit Sharma & Lucky Hundal

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।