🎵भोले बोले पार्वती से🎵
🙏 गायक: शेखर जयसवाल
🎼 संगीत: सैफ
विवरण:
भोले बोले पार्वती से शेखर जयसवाल द्वारा गाया गया एक मनमोहक भजन है जो शिव और पार्वती के प्रेम को दर्शाता है। इस भव्य भजन में भगवान शिव के प्रति भक्त की श्रद्धा और प्यार को बयां किया गया है। भक्ति के इस सुंदर गीत को सुनते हुए आप अपनी आत्मा को शांति और भक्ति में समाहित पाएंगे। इस भजन के मधुर बोल और शेखर जायसवाल की आवाज़ आपको एक नई ऊर्जा से भर देंगे। इसे जरूर सुनें और अपने मित्रों के साथ शेयर करें!
गीत के बोल:
तुझे बिन सुना है कैलाश,
शिव धुंध्धे जोगी बनकर रे,
मन भी जाओ गौरा रानी,
रूठी क्यू हो शंकर,
भोले बोले पार्वती से....
भोले बोले पार्वती से,
गौरा चलो कैलाश में,
तेरे बिन मोरा जिया नहीं लगे,
गोरी चलो कैलाश में.....
भोले बोले पार्वती से,
गौरा चलो कैलाश में,
तेरे बिन मोरा जिया नहीं लगे,
गोरी चलो कैलाश में.....
महल मिले ना रहने को,
मेरा प्रेम मिले भरपुर,
नंदी को लाया संग अपने,
मेरा डेरा है बड़ी दूर,
जहां दासो दिशा मिलन करे,
नित्त ठंडी ठंडी पवन बहे,
बाराफो के महल बनाकर,
बैठा खुले आकाशो में....
भोले बोले पार्वती से,
भोले बोले पार्वती से,
गौरा चलो कैलाश में,
तेरे बिन मोरा जिया नहीं लगे,
गोरी चलो कैलाश में,
भोले बोले पार्वती से....
महल न चाहू रहने को,
तुम सदा मेरे संग,
महल न चाहू रहने को,
तुम सदा मेरे संग,
लीन ध्यान में रहते हैं,
या बहे जट्टा से गैंग,
तेरे गले में वास भुजंग करे,
तेरे भूत प्रेत मुझे तंग करे,
तेरा रुद्ररूप भभित करे,
मैं नी जनना कैलाशो में.....
भोले बोले पार्वती से,
भोले बोले पार्वती से,
गौरा चलो कैलाश में,
तेरे बिन मोरा जिया नहीं लगे,
गोरी चलो कैलाश में.....
शंभु बोले पार्वती से,
भोले बोले पार्वती से,
भोले बोले पार्वती से,
भोले बोले पार्वती से,
गौरा चलो कैलाश में,
तेरे बिन मोरा जिया नहीं लगे,
गोरी चलो कैलाश में.....
Credit Details :
Song: Bhole Bole Parvati Se
Singer: Shekhar Jaiswal
Lyrics: Lucky Hundal
Music: Saif
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।