Current Date: 22 Feb, 2025
YouTube Video Thumbnail

Bhola Parvat Wala - Official Video - Bholenath Song - New Song 2023

- Shekhar Jaiswal


🎵भोला पर्वत वाला🎵

🙏 गायक: शेखर जयसवाल
🎼 संगीत: डीईए स्टूडियो हलद्वानी

विवरण:
भोला पर्वत वाला भजन में शेखर जायसवाल ने भगवान शिव की महिमा और उनके प्रति अडिग श्रद्धा को सुंदरता से प्रस्तुत किया है। इस भजन में यह संदेश दिया गया है कि भगवान शिव हर इंसान के मन में समाए हुए हैं। बम बबम के मंत्र के साथ यह भजन शिव की कृपा प्राप्त करने और जीवन के दुखों से मुक्ति पाने का मार्ग दिखाता है। भगवान शिव के इस भव्य रूप को सुनकर आप अपने जीवन में शांति और सुख की अनुभूति करेंगे।

गीत के बोल:
बम बबम बम बबम बम बबम,
जय जय शंकर जय जय शंकर,
बम भोले शंकर बम भोले शंकर.....

क्यूँ ढूढ़ रहा तू भोले को,
शिव तुझमे समाये बैठे है,
वो भोला पर्वत वाला है,
तेरे मन में बसा शिवलाय है....

बम बबम बम बबम बम बबम,
जय जय शंकर जय जय शंकर,
बम भोले शंकर बम भोले शंकर………

दुनिया के बंधन झूठे है,
तेरे अपने तुझसे रूठे है,
तू ॐ नाम का जाप कर,
सारे दुःख तेरे हर लेंगे शंकर,
सारे संकट काटेंगे शंकर,
उसकी ही माया सारी,
वोही काज सबके संवारेंगे,
वो भोला पर्वत वाला है,
तेरे मन में बसा शिवलाये है…….

बम बबम बम बबम बम बबम,
जय जय शंकर जय जय शंकर,
बम भोले शंकर बम भोले शंकर………

तेरे मन की सारी माया है,
तेरे लोभ ने तुझको खाया है,
तुझको कैसे मिलेंगे शिव शंकर,
तेरे मन के अंदर पाप का साया है……..

तू प्रीत लागले भोले से,
शिव कण कण में समाये है,
वो भोला पर्वत वाला है,
तेरे मन में बसा शिवलाये है…

बम बबम बम बबम बम बबम,
जय जय शंकर जय जय शंकर,
हर हर शंकर हर हर शंकर….

क्यों दर बा दर तू फिरता है,
ये तालाब ही तेरी दुश्मन है,
वो बैठा ऊपर देख रहा,
किसने क्या पाप किए,
वो भोला पर्वत वाला है,
तेरे मन में बसा शिवलाये है……..

बम बबम बम बबम बम बबम,
जय जय शंकर जय जय शंकर,
हर हर शंकर हर हर शंकर…….

क्यूँ ढूढ़ रहा तू भोले को,
शिव तुझमे समाये बैठे है,
वो भोला पर्वत वाला है,
तेरे मन में बसा शिवलाये है………

Credit Details :

Song: Bhola Parvat Wala
Singer: Shekhar Jaiswal
Music: DEA Studio Haldwani
Lyrics: Lucky Hundal

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।