🎵बम बम भोला🎵
🙏 गायक: शेखर जयसवाल
🎼 संगीत: सैफ
विवरण:
भजन बम बम भोला में शेखर जायसवाल ने महादेव और उनकी पत्नी गौरा के साथ नंदी-भोला के नृत्य और भक्तों की दीवानगी का अद्भुत चित्रण किया है। इस भजन में जब गौरा ने भांग बनाई और भोलेनाथ ने उसे पीने का आनंद लिया, तब पूरे नगर में बम-बम भोला की गूंज सुनाई दी। भक्तों की दीवानगी और महादेव के प्रति अटूट श्रद्धा इस भजन में पूरी तरह से महसूस होती है। नंदी ने ढोलक की ताल पर झूमते हुए भक्तों को रंगीन आनंद का अहसास कराया। सुनिए और भोलेनाथ की मस्ती में खो जाइए।
गीत के बोल:
नगर-नगर, डगर-डगर, बम-बम भोला,
नाच रहे जमके देखो नंदी-भोला……..
गौरा ने भी जब रगड़ रगड़ भाँग बनाई,
भोलेनाथ ने फिर जमकर दो घूंट लगाई,
बेसुध ही पी गए अक्कउआ-धतूरा,
नगर-नगर, डगर-डगर, बम-बम भोला....
भक्तो दीवानगी यहाँ कैसी छाई,
नंदी ने झुम ढोलक ताल बजाई,
महादेव संग नाची हैं प्यारी सी गौरा,
नगर-नगर, डगर-डगर, बम-बम भोला....
हम भोले के है भक्त सबको भोले बोलते,
रंक राजा गोरा काला हम न तोलते,
मेरे मन को शिवाला बना विराजो रे भोला,
नगर-नगर, डगर-डगर, बम-बम भोला....
Credit Details :
Song: Bam Bam Bhola
Singer: Shekhar Jaiswal
Music: Saif
Lyrics: Hemant Patel
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।