बिन मांगे सब दिया है मेरे भोलेनाथ ने,
बिन मांगे सब दिया है मेरे भोलेनाथ ने,
मेरे भोलेनाथ ने मेरे शंभू नाथ ने,
मेरे भोलेनाथ ने मेरे दीनानाथ ने,
बिन मांगे सब दिया है मेरे भोलेनाथ ने,
बिन मांगे सब दिया है मेरे भोलेनाथ ने……
नाम मैं केसे बना,
मुझे ना समझौता काम का,
नाम मैं केसे बना,
मुझे ना समझौता काम का,
दार बदर ही मैं फिरता रहा,
ना मेरा कोई दम था,
क्या रंग बदलती दुनिया में,
मेरा रंग ही ना था,
लफ्जो मैं लिए बस झुठी हसी,
रोज रोना शाम का,
रोना शाम का,
रोते को फिर हसाया,
मेरे भोलेनाथ ने,
बिन मांगे सब दिया है मेरे भोलेनाथ ने,
बिन मांगे सब दिया है मेरे भोलेनाथ ने…….
मेरा भोला जबसे मेरा यार हुआ,
मुझे उससे बेइंथा प्यार हुआ,
मुझे उससे बेइंतिहा प्यार हुआ,
मेरा भोला जबसे मेरा यार हुआ,
मेरा भोला जबसे मेरा यार हुआ,
मुझे उससे बेइंतिहा प्यार हुआ,
तेरे नाम सहारा चलता रहा,
तू तो सब है जानता,
तेरे नाम सहारा चलता रहा,
तू तो सब है जानता,
लाया जिस्से इस दुनिया में,
तू ही पलटा का प्रयोग करें,
मैं तो छोड फ़िकारो,
चला तेरी डागरी,
मेरा तुझसे वासता,
जब कोई नहीं था संग मेरे,
मेरा भोला साथ था,
भोला साथ था,
गिरते को फिर संभाला,
मेरे भोलेनाथ ने,
बिन मांगे सब दिया है मेरे भोलेनाथ ने,
मेरे भोलेनाथ ने मेरे शंभू नाथ ने,
मेरे भोलेनाथ ने मेरे दीनानाथ ने,
बिन मांगे सब दिया है मेरे भोलेनाथ ने,
बिन मांगे सब दिया है मेरे भोलेनाथ ने……
Credit Details :
Song: Mere Bholenath Ne
Singer: Shekhar Jaiswal
Music: Saif
Lyrics: Ankit Sharma & Lucky Hundal
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।