मुझको नंदी बना ले,
मुझको नंदी बना ले,
अपना संगी बना ले,
अपना बंधी बना ले मेरे भोले,
मुझको नंदी बना ले,
अपना संगी बना ले,
अपना बंधी बना ले मेरे भोले....
तेरी दरश का प्यासा भोले मन से हूं मैं मैला,
कल कल थल थल बहता जौ साथ मिले जो तेरा,
तेरी दरश का प्यासा भोले मन से हूं मैं मैला,
कल कल थल थल बहता जौ साथ मिले जो तेरा,
मुझको गंगा बना ले अपनी जट्टा में बस ले,
मन के पाप तू मिटा दे मेरे भोले....
मुझको नंदी बना ले,
अपना संगी बना ले,
अपना बंधी बना ले मेरे भोले...
तेरी धुन में घूम रहा मैं दुनिया से अंजाना,
तेरा नाम बस अपना लगे बाकी सब बेंगा,
तेरी धुन में घूम रहा मैं दुनिया से अंजाना,
तेरा नाम बस अपना लगे बाकी सब बेंगा,
मुझको डमरू बना ले भोले बांध बांध बजा दे,
सारी दुनिया नचा दे मेरे भोले....
मुझको नंदी बना ले,
अपना संगी बना ले,
अपना बंधी बना ले मेरे भोले...
हाथ पकड़ा ले भोले मेरा भवसागर तर जौ,
तेरी भक्ति करते करते मुक्ति मैं पा जौ,
हाथ पकड़ा ले भोले मेरा भवसागर तर जौ,
तेरी भक्ति करते करते मुक्ति मैं पा जौ,
मुझको भस्म बना ले भोले अनग से लगा ले,
मन अघोरी बना दे मेरे भोले....
मुझको नंदी बना ले,
अपना संगी बना ले,
अपना बंधी बना ले मेरे भोले....
Credit Details :
Song: Mujhko Nandi Bana Le
Singer: Shekhar Jaiswal
Lyrics: Shekhar Jaiswal
Music: Saif
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।