Current Date: 22 Feb, 2025

हरिओम में ओम समाया है

- Sheela Kalson


हरि ॐ हरि ॐ हरि ॐ
हरि ॐ में ॐ समाया है,
मेरा भोला नगर में आया है,
मेरा भोला नगर में आया है,
हरि ॐ में ॐ समाया है,
मेरा भोला नगर में आया है…

भोले की जटा में गंगा विराजे,
गंगा विराजे हा गंगा विराजे,
गंगा में ॐ समाया है,
मेरा भोला नगर में आया है,
हरि ॐ में ॐ समाया है,
मेरा भोला नगर में आया है.....

भोले के माथे पे चंदा विराजे,
चंदा विराजे हा चंदा विराजे,
चंदा में ॐ समाया है,
मेरा भोला नगर में आया है,
हरि ॐ में ॐ समाया है,
मेरा भोला नगर में आया है……

भोले के गले में सर्प विराजे,
सर्प विराजे हा सर्प विराजे,
सर्पो में ॐ समाया है,
मेरा भोला नगर में आया है,
हरि ॐ में ॐ समाया है,
मेरा भोला नगर में आया है…

भोले के हाथो में डमरू विराजे,
डमरू विराजे हा डमरू विराजे,
डमरू में ॐ समाया है,
मेरा भोला नगर में आया है,
हरि ॐ में ॐ समाया है,
मेरा भोला नगर में आया है…….

भोले के कमर में दुशाला विराजे,
दुशाला विराजे हा दुशाला विराजे,
मृगशाला में ॐ समाया है,
मेरा भोला नगर में आया है,
हरि ॐ में ॐ समाया है,
मेरा भोला नगर में आया है……..

भोले के संग में गौरा विराजे,
गौरा विराजे हा गौरा विराजे,
गोदी में गणपत समाया है,
मेरा भोला नगर में आया है,
हरि ॐ में ॐ समाया है,
मेरा भोला नगर में आया है…..

Credit Details :

Song: Hariom Me Om Samaya Hai
Singer: Sheela Kalson
Music: Pardeep Panchal
Lyrics: Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।