Current Date: 22 Feb, 2025

कावड़ियों का लग गया मेला

- Sheela Kalson


बोलिये शंकर भगवान की जय हो...

कावड़ियों का लग गया मेला भोले का रंग केसरिया,
भोले का रंग केसरिया भोले का रंग केसरिया,
हरिद्वार में लग गया मेला भोले का रंग केसरिया,
आया सावन का मस्त महीना भोले का रंग केसरिया....

गौरा मैया तो टीके वाली,
टीके वाली वो तो बिंदिया वाली,
मेरा भोला तो गंगा वाला भोले का रंग केसरिया,
कावड़ियों का लग गया मेला भोले का रंग केसरिया,
हरिद्वार में लग गया मेला भोले का रंग केसरिया....

गौरा मैया तो झुमको वाली,
झुमको वाली मैया नथनी वाली,
मेरा भोला तो गंगा वाला भोले का रंग केसरिया,
कावड़ियों का लग गया मेला भोले का रंग केसरिया,
हरिद्वार में लग गया मेला भोले का रंग केसरिया…..

गौरा मैया तो हारो वाली,
हारो वाली वो तो माला वाली,
मेरा भोला तो गंगा वाला भोले का रंग केसरिया,
कावड़ियों का लग गया मेला भोले का रंग केसरिया,
हरिद्वार में लग गया मेला भोले का रंग केसरिया….

गौरा मैया तो चुडे वाली,
चुडे वाली वो तो मेहँदी वाली,
मेरा भोला तो गंगा वाला भोले का रंग केसरिया,
कावड़ियों का लग गया मेला भोले का रंग केसरिया,
हरिद्वार में लग गया मेला भोले का रंग केसरिया….

गौरा मैया तो लहंगा वाली,
लहंगा वाली वो तो चुनर वाली,
मेरा भोला तो गंगा वाला भोले का रंग केसरिया,
कावड़ियों का लग गया मेला भोले का रंग केसरिया,
हरिद्वार में लग गया मेला भोले का रंग केसरिया….

Credit Details :

Song: Kawadiyon Ka Lag Gaya Mela
Singer: Sheela Kalson
Music: Pardeep Panchal
Lyrics: Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।