🎵कावड़ियों का लग गया मेला🎵
🙏 गायक: शीला कलसन
🎼 संगीत: प्रदीप पांचाल
विवरण:
कावड़ियों का लग गया मेला शीला कालसन द्वारा गाया गया एक भावपूर्ण भजन है, जो भोलेनाथ के प्रति श्रद्धा और कावड़ यात्रा के उत्साह को दर्शाता है। इस भजन में सावन के महीने में हरिद्वार में लगने वाले कावड़ मेले का वर्णन किया गया है, जहां भक्त भगवान शिव के दर्शन के लिए आते हैं। भक्ति, उत्साह और रंग-बिरंगी श्रद्धा से भरा यह भजन भक्तों को एक अद्भुत अनुभव प्रदान करता है।
गीत के बोल:
बोलिये शंकर भगवान की जय हो...
कावड़ियों का लग गया मेला भोले का रंग केसरिया,
भोले का रंग केसरिया भोले का रंग केसरिया,
हरिद्वार में लग गया मेला भोले का रंग केसरिया,
आया सावन का मस्त महीना भोले का रंग केसरिया....
गौरा मैया तो टीके वाली,
टीके वाली वो तो बिंदिया वाली,
मेरा भोला तो गंगा वाला भोले का रंग केसरिया,
कावड़ियों का लग गया मेला भोले का रंग केसरिया,
हरिद्वार में लग गया मेला भोले का रंग केसरिया....
गौरा मैया तो झुमको वाली,
झुमको वाली मैया नथनी वाली,
मेरा भोला तो गंगा वाला भोले का रंग केसरिया,
कावड़ियों का लग गया मेला भोले का रंग केसरिया,
हरिद्वार में लग गया मेला भोले का रंग केसरिया…..
गौरा मैया तो हारो वाली,
हारो वाली वो तो माला वाली,
मेरा भोला तो गंगा वाला भोले का रंग केसरिया,
कावड़ियों का लग गया मेला भोले का रंग केसरिया,
हरिद्वार में लग गया मेला भोले का रंग केसरिया….
गौरा मैया तो चुडे वाली,
चुडे वाली वो तो मेहँदी वाली,
मेरा भोला तो गंगा वाला भोले का रंग केसरिया,
कावड़ियों का लग गया मेला भोले का रंग केसरिया,
हरिद्वार में लग गया मेला भोले का रंग केसरिया….
गौरा मैया तो लहंगा वाली,
लहंगा वाली वो तो चुनर वाली,
मेरा भोला तो गंगा वाला भोले का रंग केसरिया,
कावड़ियों का लग गया मेला भोले का रंग केसरिया,
हरिद्वार में लग गया मेला भोले का रंग केसरिया….
Credit Details :
Song: Kawadiyon Ka Lag Gaya Mela
Singer: Sheela Kalson
Music: Pardeep Panchal
Lyrics: Traditional
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।