🎵कभी ना लिया शिव का नाम🎵
🙏 गायक: शीला कलसन
🎼 संगीत: प्रदीप पांचाल
विवरण:
कभी ना लिया शिव का नाम एक प्रेरणादायक भजन है, जो हमें अपने जीवन में शिव की उपासना और भक्ति को प्राथमिकता देने की याद दिलाता है। शिला कालसन द्वारा गाया गया यह भजन हमें अपने कार्यों में हर समय ध्यान रखने की आवश्यकता और प्रभु का स्मरण करने की प्रेरणा देता है। इस भजन में भगवान शिव के प्रति श्रद्धा और भक्ति का महत्व समझाया गया है। इस भजन को सुनें और शिव के प्रति अपनी श्रद्धा को और गहरा करें।
गीत के बोल:
कभी ना लिया शिव का नाम,
सवेरे उठी काम काम काम,
कभी ना लिया हरी नाम,
सवेरे उठी काम काम काम.....
हमरे द्वारे पे मंदिर बना है,
मंदिर बना है मंदिर बना है,
कभी ना किया पूजा पाठ,
सवेरे उठी काम काम काम,
कभी ना लिया शिव का नाम,
सवेरे उठी काम काम काम.....
हमरे द्वारे पे गंगा बह रही,
गंगा बह रही जमुना बह रही,
कभी ना किया स्नान,
सवेरे उठी काम काम काम,
कभी ना लिया शिव का नाम,
सवेरे उठी काम काम काम…..
हमरे द्वारे पे कन्या बहुत है,
कन्या बहुत है कन्या बहुत है,
कभी ना किया कन्या दान,
सवेरे उठी काम काम काम,
कभी ना लिया शिव का नाम,
सवेरे उठी काम काम काम….
हमरे द्वारे पे भिक्षुक खड़ा है,
भिक्षुक खड़ा है भिक्षुक खड़ा है,
कभी ना दिया भिक्षा दान,
सवेरे उठी काम काम काम,
कभी ना लिया शिव का नाम,
सवेरे उठी काम काम काम ….
हमरे घर में माता पिता है,
माता पिता है माता पिता है,
कभी ना किया प्रणाम,
सवेरे उठी काम काम काम,
कभी ना लिया शिव का नाम,
सवेरे उठी काम काम काम….
Credit Details :
Song: Kabhi Na Liya Shiv Ka Naam
Singer: Sheela Kalson
Lyrics: Traditional
Music: Pardeep Panchal
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।