Current Date: 26 Feb, 2025
YouTube Video Thumbnail

कावड़ भजन - भोले चला नहीं जाता सावन का मेला आ गया - Bholenath Bhajan - Shiv Bhajan - Sawan Ka Mela

- Sheela Kalson


🎵भोले चला नहीं जाता सावन का मेला आ गया🎵

🙏 गायक: शीला कलसन
🎼 संगीत: प्रदीप पांचाल

विवरण:
जय भोलेनाथ! सावन के इस पवित्र महीने में भगवान भोलेनाथ के भव्य मेले का आनंद लें इस भक्ति गीत भोले चला नहीं जाता सावन का मेला आ गया के साथ। शीला कालसन जी की मीठी आवाज में बसी यह भक्ति रचना भक्तों को भोले बाबा के दर्शन और उनके आशीर्वाद का अहसास कराती है।

गीत में भक्ति, श्रद्धा और भोलेनाथ के प्रति अटूट विश्वास को चित्रित किया गया है। सावन के इस मेले में भोलेनाथ की महिमा का अनुभव करें और इस भक्ति गीत को अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर करें।

गीत के बोल:
भोले चला नहीं जाता सावन का मेला आ गया,
सावन का मेला आ गया सावन का मेला आ गया....

तेरे रस्ते में घोर अंधेर कैसे पर मैं आऊं,
मैं ज्योत जगा दूंगा तो क्यू रे भगत घबरा गया,
भोले चला नहीं जाता सावन का मेला आ गया....

मेरे पास ना पैसा धेला कैसे दर पर मैं आऊं,
मैं झोलियां भर दूँगा तू क्यू रे भगत घबरा गया,
भोले चला नहीं जाता सावन का मेला आ गया....

तेरे मंदिर ऊँची चढाई कैसे पर मैं आऊं,
मैं बाह पकड़ लूँगा तू क्यू रे भगत घबरा गया,
भोले चला नहीं जाता सावन का मेला आ गया....

डोले बीच भंवर मेरी नैया भोले मैं घबराऊ,
मैं पार लगा दूंगा तू क्यू रे भगत घबरा गया,
भोले चला नहीं जाता सावन का मेला आ गया....

लगा मन मंदिर में समाधि दे खोल तू मन के द्वार,
मैं दर्श दिखा दूंगा तू तक्यू रे भगत घबरा गया,
भोले चला नहीं जाता सावन का मेला आ गया....

Credit Details :

Song: Bhole Chala Nahi Jata Sawan Ka Mela Aa Gya
Singer: Sheela Kalson
Music: Pardeep Panchal
Lyrics: Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।