Current Date: 22 Feb, 2025
YouTube Video Thumbnail

शिवरात्रि भजन - भोले बाबा से कह रही पार्वती तुम सुनियो जी कैलाशपति - Shiv Gora Bhajan - Sawan Bhajan

- Sheela Kalson


🎵भोले बाबा से कह रही पार्वती🎵

🙏 गायक: शीला कलसन
🎼 संगीत: प्रदीप पांचाल

विवरण:
भोले बाबा से कह रही पार्वती, शीला कालसन द्वारा गाया गया एक अत्यधिक भावपूर्ण भजन है। इस भजन में पार्वती अपने दिल की बात और भगवान शिव से अपनी मनोकामनाओं को प्रकट करती हैं। भोले हो भोले हो मेरे शंकर जैसी पंक्तियाँ इस भजन को बहुत ही दिलचस्प और आध्यात्मिक बनाती हैं। पार्वती और भगवान शिव के बीच का यह संवाद भक्ति और सच्चे प्रेम की गहरी भावना को दर्शाता है।

गीत के बोल:
भोले हो भोले हो मेरे शंकर कैलाशपति,
भोले बाबा से कह रही पार्वती तुम सुनियो जी कैलाशपति,
भोले कैसे है भाग्य हमारे कोई घर है ना कोई द्वारे,
तेरी भंगिया घोटूं मैं खड़ी खड़ी तुम सुनियो जी कैलाशपति,
भोले बाबा से कह रही पार्वती……….

भोले जिस दिन से ब्याह के आई कभी रंग महल में ना सोई,
तेरी भंगिया घोटूं मैं खड़ी खड़ी भोले जिसमे दोनों रहे हम पत्नी पति,
तुम सुनियो जी कैलाशपति भोले बाबा से कह रही पार्वती……….

भोले बाबा ने महल बनाया उसका लंका नाम धराया,
सारे देवो में कैसी ये हलचल मची तुम सुनियो जी कैलाशपति,
भोले बाबा से कह रही पार्वती……….

गौरा रानी ने हवन कराया उसने रावण को पंडित बुलवाया,
और दान में दे दई लंकपुरी तुम सुनियो जी कैलाशपति,
भोले बाबा से कह रही पार्वती……….

रावण मन में हर्षोया देखो कैसी प्रभु की माया,
मैं तो रावण से बन गया लंकापति तुम सुनियो जी कैलाशपति,
भोले बाबा से कह रही पार्वती……….

Credit Details :

Song: Bhole Baba Se Keh Rahi Parvati
Singer: Sheela Kalson
Music: Pardeep Panchal
Lyrics: Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।