🎵मैं ना घोटदी🎵
🙏 गायक: शमशेर कटवारा
🎼 संगीत: बी.आर. दिमाना
विवरण:
शमशेर कटवारा का भजन मैं न घोट दी एक दिलचस्प और भावनात्मक यात्रा है, जो भांग के नशे में प्रेम और दर्द को दर्शाता है। इस भजन में प्रेमिका की पीड़ा और भोलेनाथ के भांग के नशे में खो जाने की कहानी है। संगीत और भावनाओं से भरा यह गीत हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है। शमशेर कटवारा के अनूठे स्वर और संगीत के साथ यह भजन भक्ति और प्रेम का बेहतरीन मिश्रण प्रस्तुत करता है।
गीत के बोल:
तेरियां सारियां मन के बह गई,
मैं दिल तो तेनु अपना कह गई,
तू नशे विच रहंदा मैं न रहना तेरे साथ जी,
मैं न घोटीदी तेरी भंग भोले नाथ जी,
मैं घोट घोट हारी खेह्डा छड़ो इस भंग दा,
मेरी बांह दा लाल चुदा भोले होया हरे रंग दा,
थक गईयाँ बाहा बड़े दुःख रहे हथ जी,
मैं न घोटीदी तेरी भंग भोले नाथ जी,
दुःख सुख दिल वाले मैं किस नाल फोला जी,
तू ता हर वेले नशे च रहंदा तेरा भंगियाँ दा टोला जी,
तेरा दिन नशे विच लंगे लंगे विच नशे दे रात जी,
मैं न घोटीदी तेरी भंग भोले नाथ जी,
भंग नाल सुआमी कदे घर नहियो चलदे,
तेरी इस भंग दा है इको मेरे कोल हल वे,
पेके तुर जाना ना मैं रहना तेरे साथ जी,
मैं न घोटीदी तेरी भंग भोले नाथ जी,
दिन रात हर वेले तू समाधि विच रहंदा ऐ,
ना कोई गल मेरी सुन्दा ऐ तू न अपनी कोई कहंदा ऐ,
तू ते चुप चाप रहंदा करा कीहदे संग बात जी,
मैं न घोटीदी तेरी भंग भोले नाथ जी,
तू चड नशे तेरे पीछे घर बाबले दा छ्डेया,
सुनी आखरी जी गल मेरी मैं पल्ला तेरे अगे अड़ेया,
मनीश टपरिया लिखदा है कलम ओहदे हथ जी,
मैं न घोटीदी तेरी भंग भोले नाथ जी।
Credit Details :
Song: Main Na Ghotdi
Singer: Shamsher Katwara
Lyrics: Manish Tapprian
Music: B.R. Dimana
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।