🎵मेरा भोला भंडारी🎵
🙏 गायक: शाहनाज अख्तर
🎼 संगीत: प्रतीक श्रीवास्तव
विवरण:
शहनाज़ अख्तर द्वारा गाया गया मेरा भोला भंडारी भजन भोलेनाथ की महिमा का बखान करता है। इस भजन में नंदी की सवारी, गंगा का आशीर्वाद, और भगवान शिव की अनोखी शक्तियों का वर्णन किया गया है। शिव का कैलाश पर्वत, चंद्रमा का उजाला और उनके चरणों में समस्त सृष्टि की श्रद्धा दर्शायी गई है। इस भजन में शिव की भक्ति और उनकी महानता का अहसास होता है। सुनें और भोलेनाथ के रंग में रंग जाएं।
गीत के बोल:
वो जो नंदी की करता सवारी
मेरा भोला सा भोला भंडारी,
वो जो नंदी की करता सवारी
शीश पर जिसने गंगा उतारी ,
मेरा भोला सा भोला भंडारी,
वो जो नंदी की करता सवारी
जिस का केलाश पर्वत है डेरा,
वो है हर हर महादेव मेरा,
है गले जिसके सर्पो की माला,
चंदर माँ का माथे उजाला,
जिसके चरणों में है दुनिया सारी,
मेरा भोला सा भोला भंडारी,
वो जो नंदी की करता सवारी
सारी दुनिया है जिस की दीवानी ,
उसकी महिमा न जाए भखानी
कोई श्मभु कहे कोई शंकर,
कोई कहता उसे ओह्गड़ दानी,
जिसके चरणों के हम सब भिखारी,
मेरा भोला सा भोला भंडारी,
वो जो नंदी की करता सवारी
खुद चंडाल ओह्गड है सेवक,
देवता भी है जिसके निबेदत,
काल और देत्ये भी कांपते है
नाम सभी जिसका जाप्ते है,
है दशानन भी जैसे पुजारी,
मेरा भोला सा भोला भंडारी,
वो जो नंदी की करता सवारी
Credit Details :
Song: Mera Bhola Bhandari
Singer: Shahnaaz Akhtar
Music: Prateek Shrivastava
Lyrics: Shahnaaz Akhtar
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।