Current Date: 26 Apr, 2025
YouTube Video Thumbnail

महाशिवरात्रि स्पेशल DJ शिव भजन - Babam Bam Bholenath - बबम बम भोलेनाथ

- Shahnaaz Akhtar


🎵बबम बम भोलेनाथ🎵

🙏 गायक: शाहनाज अख्तर
🎼 संगीत: प्रतीक श्रीवास्तव

विवरण:
शहनाज़ अख्तर की मधुर आवाज़ में प्रस्तुत बम बम भोलेनाथ भजन भोलेनाथ की दिव्यता और उनकी लीला का अद्भुत चित्रण है। यह भजन शिवजी के डमरू की गूंज, तांडव की थाप और नंदी की झूमती सवारी का वर्णन करता है। भोला भंडारी की महिमा, उनका भस्म रमाया स्वरूप और त्रिपुरारी रूप भक्तों को भावविभोर कर देता है। इस भजन को सुनें और शिव शंकर की भक्ति में लीन हो जाएं। हर हर महादेव!

गीत के बोल:
बम बम भोले नाथ
जय जय शिव शंकर

तन पे भबूती, नंदी सवारी,
भोला भंडारी रे, भोला भंडारी ll
भोला भंडारी रे, भोला भंडारी ll
डंमरू की डम डम, शिव भोले बम बम,
लीला है न्यारी रे, भोला भंडारी,
तन पे भबूती.....

आकाश कैलाश, परबत को चूमे
डंमरू की लैह पर, नंदी भी झूमे ll
ताँडव करे जब, जब त्रिपुरारी ll,
भोला भंडारी रे, भोला भंडारी,
तन पे भबूती.....

महिमा न जाने रे, शिव की बखानी
पल में है शिव, पल में गौरा रानी ll
अर्ध अंग नर और, अर्ध अंग नारी ll,
भोला भंडारी रे, भोला भंडारी,
तन पे भबूती.....

कोई कहे रे, भोला भंडारी
कोई कहे, शँकर त्रिपुरारी ll
तुम जानो भोले, महिमा तुम्हारी ll,
भोला भंडारी रे, भोला भंडारी,
तन पे भबूती.....

Credit Details :

Song: Babam Bam Bholenath
Singer: Shahnaaz Akhtar
Music: Prateek Shrivastava
Lyrics: Shakeel Ahmed

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।