Current Date: 05 Apr, 2025
YouTube Video Thumbnail

भोले बाबा भी झूम उठेंगे सुनके इस लाजवाब भजन को - New Sawan Shiv Bhajan 2021

- Saurabh-Madhukar


🎵हमें धन दौलत की चाह नहीं🎵

🙏 गायक: सौरभ-मधुकर
🎼 संगीत: शशिकांत चौबे

विवरण:
हमें धन दौलत की चाह नहीं, हम शिव के चेले हैं - यह भजन भगवान शिव के प्रति गहरी भक्ति और समर्पण को दर्शाता है। सौरभ-मधुकर द्वारा गाए गए इस भजन में यह बताया गया है कि शिव के भक्तों को न तो धन की इच्छा होती है, न ही दुनिया की परवाह। उनका सिर्फ एक ही लक्ष्य होता है - शिव के चरणों में समर्पण।
इस भजन में शिव के दिव्य रूप, उनकी मस्ती और उनके साथ की अनुभूति का गान किया गया है। यह भजन शांति, भक्ति और आत्मसमर्पण का प्रतीक है।

गीत के बोल:
हमें धन दौलत की चाह नहीं,
हम शिव के चेले है,
हम शिव के चेले है,
अपने मालिक भोले है,
हमें दुनिया की परवाह नहीं,
हम शिव के चेले है………

भस्म रमाए तन पर,
शिवशम्भु तो वन वन घूमे,
औघड़ रूप सजाकर अपनी,
मस्ती में वो झूमे,
लगा दे आसन जहाँ,
वहां लग जाते मेले है,
हमे धन दौलत की चाह नही,
हम शिव के चेले है………

महादेव के नाम की हमको,
ऐसी लगन लगी है,
हर हर नमः शिवाय की मन में,
अब तो अलख जगी है,
शिव रहते मेरे साथ यही,
हम नहीं अकेले है,
हमे धन दौलत की चाह नही,
हम शिव के चेले है……

स्वर्ग नहीं बैकुंठ नहीं,
ना मोक्ष की हमको आशा,
‘उर्मिल’ तो बस शिव शम्भू के,
दर्शन का है प्यासा,
शिव के सिवा कोई राह नहीं,
यहाँ बड़े झमेले है,
हमें धन दौलत की चाह नहीं,
हम शिव के चेले है,
हम शिव के चेले है,
अपने मालिक भोले है,
हमें दुनिया की परवाह नहीं,
हम शिव के चेले है………

Credit Details :

Song: Humein Dhan Daulat Ki Chah Nahi
Singer: Saurabh-Madhukar
Lyricist: Pradeep Urmil Ji
Music Director: Shashikant Chaubey

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।