🎵भोले बाबा का वंदन आसान होता है🎵
🙏 गायक: सौरभ-मधुकर
🎼 गीत: श्री. विनोद अग्रवाल जी
विवरण:
भोले बाबा का वंदन आसन होता है, एक संजीवनी भजन है जो श्रद्धा और विश्वास के साथ भगवान शिव की पूजा का महत्व बताता है। सौरभ-मधुकर की मधुर आवाज़ में यह भजन हमें बताता है कि कैसे जल चढ़ाने से कल्याण होता है और भोलेनाथ के प्रति प्रेम और आस्था से जीवन में सुख और समृद्धि आती है। यह भजन हर भक्त के दिल को छूता है, जो भोले बाबा के दरबार में सच्चे भाव से पहुंचता है।
गीत के बोल:
भोले बाबा का वंदन आसन होता है
इन्हें जल चड़ाने से कल्याण होता है
भोले बाबा का वंदन आसन होता है
ये भांग धतुरा ही खुश हो कर खाते है
कोई मेवा छपन जो इनको भाते है
इन वेल परत से इनका समान होता है,
इन्हें जल चड़ाने से कल्याण होता है
भोले बाबा का वंदन आसन होता है
ये प्रेम का प्यासा है और भाव का भूखा है,
श्रधा सब की देखे ना रुखा सुखा है,
आडम्बर करने वाला नादान होता है,
इन्हें जल चड़ाने से कल्याण होता है
भोले बाबा का वंदन आसन होता है
मेह्लो में ठिकाना न जल में बसेरा है
चाहे गली हो या नुकड़ हर जगह पे डेरा है ,
हर भगत का हर्ष हमेशा ये ध्यान रखता है ,
इन्हें जल चड़ाने से कल्याण होता है
भोले बाबा का वंदन आसन होता है
Credit Details :
Song: Bhole Baba Ka Vandan Aasaan Hota Hai
Singer: Saurabh-Madhukar
Lyricist: Shri. Vinod Agarwal Ji
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।