Current Date: 26 Mar, 2025
YouTube Video Thumbnail

Holi Khele Masane Mein - POPULAR HOLI BHAJAN - होली खेले मसाने में - HOLI SONG

- Satpal Rohtia


🎵होली खेले मसाने में🎵

🙏 गायक: सतपाल रोहटिया
🎼 संगीत: सूरज रोहटिया

विवरण:
सतपाल रोहटिया का भव्य भजन होली खेले मसाने में एक अद्भुत होली गीत है, जिसमें शिवजी की महिमा और भूत-प्रेतों के नाचने का आकर्षण है। इस भजन में ॐ नमः शिवाय की ध्वनि के साथ, होली के मौके पर भगवान शिव की पूजा और भूत-प्रेतों के साथ नृत्य की एक नई छवि प्रस्तुत की गई है। इस भजन का आनंद लें और होली के इस खास अवसर पर भगवान शिव की आराधना करें।

गीत के बोल:
होली खेले मसाने में,
होली खेले मसाणे में,
होली खेले मसाने में,
होली खेले मसाणे में,
भूत भयंकर नाच रहे हैं,
भूत भयंकर नाच रहे हैं,
भोले संग मसाने में,
होली खेले मसाने में,
होली खेले मसाणे में,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय……….

पी के भंगा, मस्त मलंगा,
कर त्रिशूल उठाए हैं,
डम डम डमरू बाज रहा है,
कैसी धूम मचाए हैं,
कैसी धूम मचाए हैं,
भोले जैसा देव नहीं है,
भोले जैसा देव नहीं है,
दूजा और जमाने में,
होली खेले मसाने में,
होली खेले मसाणे में,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय……..

अंग भभूति रमा रहे और,
माथे सोहे चंदा है,
अंग भभूति रमा रहे और,
माथे सोहे चंदा है,
लगा समाधि बैठ गए हैं,
जटा से बहती गंगा है,
गले में विषधर काले देखो,
मस्त फुंकार लगाने में,
होली खेले मसाने में,
होली खेले मसाणे में,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय……..

सब देवों में देव निराले,
महादेव कहलाते हैं,
सब देवों में देव निराले,
महादेव कहलाते हैं,
दीन प्रहण औघड़ दानी का,
दानव भी गुण गाते हैं,
सतपाल रोहटिया महिमा गावे,
तेरी रोहटिया महिमा गावे,
मस्त रहे तेरे गाने में,
होली खेले मसाने में,
होली खेले मसाणे में,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय………

Credit Details :

Song: Holi Khele Masane Me
Singer: Satpal Rohtia
Music: Suraj Rohtia
Lyrics: Bhimsain

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।