🎵नंदी की करके सवारी🎵
🙏 गायक: संजो बघेल
विवरण:
नंदी की करके सवारी एक भावपूर्ण भजन है जिसे संजो बघेल ने अपनी मधुर आवाज़ में गाया है। इस भजन में भगवान शिव की अनोखी सवारी, उनका नागों से सजा रूप और पार्वती जी के साथ विवाह प्रसंग का सुंदर वर्णन किया गया है। भूत-प्रेत भी उनके संग हुड़दंग करते हैं और शिवजी अपने निराले अंदाज़ में सबको आकर्षित करते हैं। यह भजन शिवभक्तों के लिए एक दिव्य अनुभव है, जिसे सुनकर मन भक्तिभाव से भर जाता है। भोलेनाथ की महिमा का रसपान कीजिए।
गीत के बोल:
नंदी दी करके सवारी डमरू वाला रे,
है गले में लिपटा नाग बुजंगा काला रे,
आये है व्याह रचाने गोरा को अपना बनाने,
है भुत प्रेत सब संगी करते है बड़ी हुड दंगी,
क्या अध्भुत रूप बनाया डमरू वाला रे ,
है गले में लिपटा नाग बुजंगा काला रे,
तब देख मैना रानी हुई दिल में बड़ी हैरानी,
बिटिया की भाग फुट गये कैसी किस्मत टकरानी,
ना व्याहु पारवती को डमरू वाला रे,
है गले में लिपटा नाग बुजंगा काला रे,
संग ढाती गिरजा मियां शिव जन्म जन्म के खिवैयाँ,
जब जब जग में मैं आई शिव बने है मेरे सइयां,
माँ जोड़ दो मेरा नाता तू भोला भाला रे,
है गले में लिपटा नाग बुजंगा काला रे,
कहे संजो सुन मंटोला शिव खाये भांग का गोला,
है मस्त मगन अनमोल इनका अड़भंगा चोला,
अपनी रहती मस्ती में जग का आला रे,
है गले में लिपटा नाग बुजंगा काला रे,
Credit Details :
Song: Nandi Ki Karke Sawari
Singer: Sanjo Baghel
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।