Current Date: 05 Feb, 2025
YouTube Video Thumbnail

HAR HAR SHAMBHU - Video - Baba Mere-2 - New Bhole Baba Song - Mahadev New Song

- Sanjay Kaushik


🎵हर हर शम्भू🎵

🙏 गायक: संजय कौशिक
🎼 संगीत: अभिषेक पाटणकर

विवरण:
संजय कौशिक द्वारा गाया गया भव्य भजन हर हर शंभु भगवान शिव की महिमा को समर्पित है। इस भजन में भगवान शंभु से विनती की जा रही है, उनके आशीर्वाद और सहारा की प्रार्थना की जा रही है। 'ॐ नमो शिवाय' के मंत्र के साथ भजन में श्रद्धा और विश्वास की गहरी भावना व्यक्त की गई है। इस भजन को सुनकर आप भगवान शिव की उपासना में समाहित हो जाएंगे और शांति का अनुभव करेंगे। इस भजन के जरिए आप भगवान शंभु से आशीर्वाद की प्राप्ति कर सकते हैं।

गीत के बोल:
देवो के देव तुम महादेव,
देखूं में जहां तुम वहां देव,
मेरे रग रग में हो भोलेनाथ,
तुम चलो साथ चलूं जहां देव.....

तुम नीलकंठ तुम हरिकंठ ,
तुम हरी हरी विषभरी कंठ,
तुम शंकर हो तुम सर्वदेव,
तुम विष से नीली करी कंठ,
मेरे शंभूनाथ मेरे भोलेनाथ,
तेरे बिन में जाऊं कहां देव,
देवो के देव तुम महादेव,
देखूं में जहां तुम वहां देव,
मेरे रग रग में हो भोलेनाथ,
तुम चलो साथ चलूं जहां देव……

तुम हो गिरीष, तुम शास्वत,
तुम रुद्र रुद्र, तुम साक्षत,
तुम त्रिलोकेश, तुम ब्योमकेश,
नाथों के नाथ तुम महानाथ,
तुम सोम सोम सर्वज्ञ देव,
कर दे ना गलतियां क्षमा देव,
देवो के देव तुम महादेव,
देखूं में जहां तुम वहां देव,
मेरे रग रग में हो भोलेनाथ,
तुम चलो साथ चलूं जहां देव….

तू मस्त मलंग, तू पिए भंग,
तू हें भगतों के अंग संग ,
तेरे राज में भोले मौज करे
तेरे मस्तीका है चढ़ा रंग,
जब तक तू है कोई फिकर नहीं,
किसी और का कोई जिक्र नहीं,
मेरे साथ साथ तू रहा देव,
देवो के देव तुम महादेव
देखूं में जहां तुम वहां देव
मेरे रग रग में हो भोलेनाथ
तुम चलो साथ चलूं जहां देव……

अब तु हीं मेरा सहारा है,
तेरे बिन न कोई हमारा है,
मेरा हाथ न भोले छोड दियों,
बिन तेरे नहीं गुजारा है,
तेरे प्यार की भोले लगी लगन,
तुझमेही हरपल रहूं मगन,
देवो के देव तुम महादेव,
देखूं में जहां तुम वहां देव,
मेरे रग रग में हो भोलेनाथ,
तुम चलो साथ चलूं जहां देव….

Credit Details :

Song: Har Har Shambhu
Singer: Sanjay Kaushik
Lyrics: Sanjay Kaushik
Music: Abhishek Patankar

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।