Current Date: 05 Feb, 2025

आओ चले अमरनाथ सारे

- Saleem


आओ चले अमरनाथ सारे, भोले बाबा के द्वारे ll
भोले बाबा के द्वारे, शंकर शंभू के द्वारे ll
आओ चले अमरनाथ सारे, भोले बाबा के द्वारे ll

अमरनाथ की, यात्रा करलो,
शुभ दर्शन, शिव लिंग के कर लो ll
जीवन में, तब खुशियाँ भर लो, भागे गम सारे,
आओ चले अमरनाथ सारे, भोले बाबा........

बर्फ़ीले हैं, पर्वत प्यारे,
गूँजे, शिव के नाम जयकारे ll
खुले, हुए शिव के भंडारे, झोलिया भर प्यारे,
आओ चले अमरनाथ सारे, भोले बाबा.......

शिव शंकर, यहाँ लीला रचाई,
अमर कथा, गौरां को सुनाई ll
नींद के मारे, सुन ना पाई, तोते को शिव तारे,
आओ चले अमरनाथ सारे, भोले बाबा..........

सलीम भी शिव के, द्वारे चला है,
पूरण, सब परिवार चला है ll
कोमल, सेवादार चला है, तूँ भी चल प्यारे,
आओ चले अमरनाथ सारे, भोले बाबा..........

Credit Details :

Song: Aao Chale Amarnath Sare
Singer: Saleem
Music Director: Saleem-Parvez
Lyricist: Komal Bangeyawala

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।