🎵रोम रोम में राम रहा🎵
🙏 गायक: साक्षी होलकर
🎼 संगीत: मंदीप पंघाल
विवरण:
साक्षी होलकर की मधुर आवाज़ में रोम रोम में राम रहा भजन भगवान राम की अनंत शक्ति और उनके दिव्य रूप को प्रस्तुत करता है। इस भजन में हर कण और हर रोम में भगवान राम की उपस्थिति का अनुभव होता है। अग्नि, जल, सूर्य, और चांदनी में राम की शक्ति का बखान किया गया है। यह भजन भगवान राम के प्रति श्रद्धा और उनके संसार में व्याप्त प्रेम का अद्भुत अहसास कराता है। रोम रोम में राम का वास है, यही संदेश है इस भजन का।
गीत के बोल:
रोम रोम में रम रहा,
कण कण में तू बस रहा,
रोम रोम में रम रहा,
कण कण में तू बस रहा...
तेरी शक्ति से ही देखो संसार सारा चल रहा,
रोम रोम में रम रहा,
कण कण में तू बस रहा...
अग्नि की तू है अगन,
जल की तू है शीतलता,
सूरज में तेरी तपन,
चांदनी में तू चमक रहा,
नदियां चलें है तेरी धारा,
सागर तुझसे बह रहा,
रोम रोम में रम रहा,
कण कण में तू बस रहा,
तेरी शक्ति से ही देखो संसार सारा चल रहा,
रोम रोम में रम रहा……
फूलो में खुशबू तेरी,
श्रृंगार में है रस तेरा,
मोती माला कुंडल देखो बखान तेरा गा रहा,
अधभूत रूप निराला तेरा,
दर्शन देखो दे रहा,
रोम रोम में रम रहा,
कण कण में तू बस रहा,
तेरी शक्ति से ही देखो संसार सारा चल रहा,
रोम रोम में रम रहा……
Credit Details :
Song: Rom Rom Mein Ram Raha
Singer: Sakshi Holkar
Music: Mandeep Panghal
Lyrics: Rajesh Holkar
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।