🎵ओ मेरे शिव शंकर🎵
🙏 गायक: रूपाली गुप्ता
🎼 संगीत: राहुल भारत
विवरण:
रूपाली गुप्ता द्वारा गाया गया भजन ओ मेरे शिव शंकर भगवान शिव से आशीर्वाद प्राप्त करने की प्रार्थना है। इस भजन में श्रद्धा और विश्वास के साथ शिव जी से जीवन के हर पहलू में मदद की विनती की गई है। 'जटा धारी हे त्रिपुरारी' जैसे शब्दों से भगवान शिव की शक्ति और महिमा का उच्चारण किया गया है। इस भजन में शिव जी के डमरू, उनके चरणों की महिमा और जीवन को संवारने की प्रार्थना की जा रही है। सुनिए और अनुभव कीजिए शिव शंकर के आशीर्वाद को।
गीत के बोल:
देदो ना हमपे ध्यान ओ मेरे शिव शंकर,
शिव शंकर मेरे शिव शंकर,
पूरा करो ना अरमान ओ मेरे शिव शंकर,
देदो ना हमपे ध्यान ओ मेरे शिव शंकर.....
आई हु मै तेरे द्वारे भोले दरस दिखाओ ना,
चरणन से फिर ऐसे लिप्टू जीवन सफल बनाओ ना,
जटा धारी हे त्रिपुरारी जटा धारी हे त्रिपुरारी,
चले तुझसे ही पूरा जहान ओ मेरे शिव शंकर,
देदो ना हमपे ध्यान ओ मेरे शिव शंकर.....
उल्फत में है मेरी नईया तूही राह दिखा दे ना,
हाथ जोरू पडू तेरी पइया बिगड़ी मेरी बना दे ना,
डमरू वाले मेरे बाबा डमरू वाले मेरे बाबा,
हम है दर्शन को तेरे परेशान ओ मेरे शिव शंकर,
देदो ना हमपे ध्यान ओ मेरे शिव शंकर.....
Credit Details :
Song: O Mere Shiv Shankar
Singer: Rupali Gupta
Lyrics: Anil Ojha
Music: Rahul Bhart
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।