Current Date: 05 Feb, 2025

ओ मेरे शिव शंकर

- Rupali Gupta


देदो ना हमपे ध्यान ओ मेरे शिव शंकर,
शिव शंकर मेरे शिव शंकर,
पूरा करो ना अरमान ओ मेरे शिव शंकर,
देदो ना हमपे ध्यान ओ मेरे शिव शंकर.....

आई हु मै तेरे द्वारे भोले दरस दिखाओ ना,
चरणन से फिर ऐसे लिप्टू जीवन सफल बनाओ ना,
जटा धारी हे त्रिपुरारी जटा धारी हे त्रिपुरारी,
चले तुझसे ही पूरा जहान ओ मेरे शिव शंकर,
देदो ना हमपे ध्यान ओ मेरे शिव शंकर.....

उल्फत में है मेरी नईया तूही राह दिखा दे ना,
हाथ जोरू पडू तेरी पइया बिगड़ी मेरी बना दे ना,
डमरू वाले मेरे बाबा डमरू वाले मेरे बाबा,
हम है दर्शन को तेरे परेशान ओ मेरे शिव शंकर,
देदो ना हमपे ध्यान ओ मेरे शिव शंकर.....

Credit Details :

Song: O Mere Shiv Shankar
Singer: Rupali Gupta
Lyrics: Anil Ojha
Music: Rahul Bhart

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।