🎵मेरा भोला बोले बम बम बम🎵
🙏 गायक: रेखा गर्ग
🎼 संगीत: रिंकू गुजराल
विवरण:
मेरा भोला बोले बम बम बम भजन रेखा गर्ग की आवाज़ में भगवान भोलेनाथ के प्रति अनन्य श्रद्धा और भक्ति का भावनात्मक प्रदर्शन है। इस भजन में भगवान शिव के प्रति भक्ति का उत्साह और उनकी कृपा का गीत है। बम बम बम और हरी हरी के मंत्र से गूंजता यह भजन भक्तों को भगवान शिव की भक्ति में समर्पित होने का संदेश देता है। भगवान शिव के आशीर्वाद को महसूस करें और इस भक्ति गीत के साथ अपनी आस्था को और प्रगाढ़ करें।
गीत के बोल:
मेरा भोला बोलै बम बम बम,
मेरी नस नस बोलै हरी हरी....
माथे का टिका बेचूंगी,
भोले की कावड़ ल्याउंगी,
मेरा भोला बोलै बम बम बम,
मेरी नस नस बोलै हरी हरी....
कानां के कुंडल बेचूंगी,
भोले की कावड़ ल्याउंगी,
मेरा भोला बोलै बम बम बम,
मेरी नस नस बोलै हरी हरी....
हे ढुंगे की तागड़ी बेचूंगी,
भोले की कावड़ ल्याउंगी,
मेरा भोला बोलै बम बम बम,
मेरी नस नस बोलै हरी हरी....
पाह्या की पायल बेचूंगी,
भोले की कावड़ ल्याउंगी,
मेरा भोला बोलै बम बम बम,
मेरी नस नस बोलै हरी हरी....
Credit Details :
Song: Mera Bhola Bole Bam Bam Bam
Singer: Rekha Garg
Lyrics: Traditional
Music: Rinku Gujral
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।