Current Date: 11 Feb, 2025
YouTube Video Thumbnail

शिवरात्रि भजन - आज तो कैलाश में बाज रहे डमरू - Aaj To Kailash Me Baaj Rahe Damru - Shiv Bhajan

- Rekha Garg


🎵आज तो कैलाश में बज रहे डमरू🎵

🙏 गायक: रेखा गर्ग
🎼 संगीत: प्रदीप पांचाल

विवरण:
भक्ति और आनंद से भरा भजन आज तो कैलाश में बज रहे डमरू रेखा गर्ग द्वारा गाया गया है। इस भजन में कैलाश पर्वत पर हो रहे नृत्य और महादेव की महिमा को दर्शाया गया है। भोलेबाबा, माता गौरा, गणपति, और स्वामी कार्तिक के साथ ही देवता और नंदीगण भी नाचते हैं। डमरू की ध्वनि और सोने के घुंघरू की आवाज़ से कैलाश की सवारी का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत किया गया है। इस भजन को सुनकर आप भी महाकाल की भक्ति में खो जाएंगे।

गीत के बोल:
आज तो कैलाश मे बाज रहे डमरू,
आज तो कैलाश मे बाज रहे डमरू,
आज तो कैलाश मे बाज रहे डमरू,
आज तो कैलाश मे बाज रहे डमरू,
नाच रहे भोलेबाबा, बाज रहे घुंघरू,
नाच रहे भोलेबाबा, बाज रहे डमरू,
नाच रहे भोलेबाबा, बाज रहे घुंघरू……..

शंकर भी नाचे, गौरा भी नाचे,
गनपत भी नाचे, स्वामी कार्तिक भी नाचे,
शंकर भी नाचे, गौरा भी नाचे,
गनपत भी नाचे, स्वामी कार्तिक भी नाचे,
भूत, प्रेत, नंदीगन संग सारा ही कैलाश नाचे,
पावँ में बाज रहे सोने के घुँघरू....

आज तो कैलाश मे बाज रहे डमरू,
आज तो कैलाश मे बाज रहे डमरू,
आज तो कैलाश मे बाज रहे डमरू,
आज तो कैलाश मे बाज रहे डमरू,
नाच रहे भोलेबाबा, बाज रहे घुंघरू,
नाच रहे भोलेबाबा, बाज रहे डमरू,
नाच रहे भोलेबाबा, बाज रहे घुंघरू....

ब्रह्मा जी आये संग सरस्वती को लाये,
विष्णु जी आये संग लक्ष्मी को लाये,
वीणा बजाते हुए, नारद जी आये,
पावँ में बाज रहे सोने के घुँघरू……

आज तो कैलाश मे बाज रहे डमरू,
आज तो कैलाश मे बाज रहे डमरू,
आज तो कैलाश मे बाज रहे डमरू,
आज तो कैलाश मे बाज रहे डमरू,
नाच रहे भोलेबाबा, बाज रहे घुंघरू,
नाच रहे भोलेबाबा, बाज रहे डमरू,
नाच रहे भोलेबाबा, बाज रहे घुंघरू....

ब्रह्मा जी शिव जी की आरती उतारे,
विष्णु जी शिव जी को माला पहनाये,
ब्रह्मा जी शिव जी की आरती उतारे,
विष्णु जी शिव जी को माला पहनाये,
नाच नाच नारद जी वीणा बजाये,
नाच नाच नारद जी वीणा बजाये,
पावँ में बाज रहे सोने के घुँघरू....

आज तो कैलाश मे बाज रहे डमरू,
आज तो कैलाश मे बाज रहे डमरू,
आज तो कैलाश मे बाज रहे डमरू,
आज तो कैलाश मे बाज रहे डमरू,
नाच रहे भोलेबाबा, बाज रहे घुंघरू,
नाच रहे भोलेबाबा, बाज रहे डमरू,
नाच रहे भोलेबाबा, बाज रहे घुंघरू....

Credit Details :

Song: Aaj To Kailash Mein Baaj Rahe Damru
Singer: Rekha Garg
Lyrics: Traditional
Music: Pardeep Panchal

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।