Current Date: 06 Feb, 2025
YouTube Video Thumbnail

Soona Mera Ghar Dwar - सूना है मेरा घर द्वार भोले आजा एक बार - Lord Shiva Bhajan

- Ram Kumar Lakkha


🎵सूना है मेरा घर द्वार🎵

🙏 गायक: राम कुमार लक्खा
🎼 गीत: पारंपरिक

विवरण:
राम कुमार लक्खा द्वारा गाया भजन सूना है मेरा घर द्वार एक श्रद्धा से भरा भजन है, जिसमें भक्त भगवान भोलेनाथ से अपनी पीड़ा और प्रार्थनाओं को व्यक्त करता है। इस भजन में यह भावना व्यक्त की जाती है कि भगवान की कृपा से ही जीवन में सुख, शांति और समृद्धि संभव है। 'भोले घर मेरे आजा' के मंत्र से भक्त अपने दिल की गहरी इच्छाओं और भक्ति को व्यक्त करता है। यह भजन भगवान से मुक्ति और आशीर्वाद प्राप्त करने की गहरी प्रार्थना करता है।

गीत के बोल:
सुना है मेरा घर द्वार भोले घर मेरे आजा....

तुझको सुनानी तुझको बतानी मैंने दिल की कहानी,
रोते रोते सुख गया है बाबा आँखों से पानी,
भर दे मेरे भी भंडार,
भोले घर मेरे आजा......

तुझको भजु मैं शाम सवेरे बनके तेरा दीवाना,
मुझको भी दे दे भोले बाबा खुशियों का खजाना,
मिल जाए मुझको भी करार,
भोले घर मेरे आजा......

राह में पलके मैंने बिछाई भोले बाबा तेरी,
आ भी जा तू दूर ये कर दे रात अँधेरी,
किस्मत को मेरी दे सवार,
भोले घर मेरे आजा.....

तू जो ना आया हे शिव शंकर मैं ना जिन्दा रहूँगा,
मर भी गया तो हे शिव शम्भु तुझसे मैं ये कहूँगा,
माटी को ही ले तू निहार,
मुझको मुक्ति का दे दे संसार तू,
सुना है मेरा घर द्वार……

Credit Details :

Song: Soona Hai Mera Ghar Dwar
Singer: Ram Kumar Lakkha
Lyrics: Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।