तीन लोक तारन तरन, शंकर गए कैलाश,
अखंड तपस्या धारण की, बोलो मिलकर जय जयकार l
शिव समान दाता नहीं, विपत निवारणहार,
अब लज्जा मोरी राखियो, ऐ नंदी के असवार ll
बोलिए शंकर भगवान की.... जय....
बम बम लहरी, शिव शिव लहरी सब गाईए,
"अगड़ बम बम लहरी, बगड़ बम शिव लहरी" ll
हो.... गंगा जी की धारा बोले.... 'बोलो बम लहरी' l
गंगा जी की धारा बोले, नदी का किनारा बोले,
''शिव लहरी रे बाबा, बम लहरी'' ll
बम बम लहरी, शिव शिव लहरी........
हो.... नारद जी की वीणा बोले.... 'बोलो बम लहरी' l
नारद जी की वीणा बोले, सागर और मीणा बोले,
"शिव लहरी रे बाबा, बम लहरी'' ll,,
बम बम लहरी, शिव शिव लहरी........
हो.... श्याम तेरी मुरली बोले.... 'बोलो बम लहरी' l
श्याम तेरी मुरली बोले, शब्दों में मिश्री घोले,
"शिव लहरी रे बाबा, बम लहरी'' ll,,
बम बम लहरी, शिव शिव लहरी........
हो.... मीरा का इक्क तारा बोले.... 'बोलो बम लहरी' l
मीरा का इक्क तारा बोले, सुन सुन मनवा डोले,
"शिव लहरी रे बाबा, बम लहरी'' ll,,
बम बम लहरी, शिव शिव लहरी........
हो.... डम डम डमरू बोले.... 'बोलो बम लहरी' l
डम डम डमरू बोले, धरती और अंबर डोले,
"शिव लहरी रे बाबा, बम लहरी'' ll,,
बम बम लहरी, शिव शिव लहरी........
हो.... ब्रह्मा जी का वेद बोले.... 'बोलो बम लहरी' l
ब्रह्मा जी का वेद बोले, अंतर् का भेद खोले,
"शिव लहरी रे बाबा, बम लहरी'' ll,,
बम बम लहरी, शिव शिव लहरी........
हो.... महाँ-शिवरात्रि बोले.... 'बोलो बम लहरी' l
महाँ-शिवरात्रि बोले, अमरनाथ यात्री बोले,
"शिव लहरी रे बाबा, बम लहरी'' ll,,
बम बम लहरी, शिव शिव लहरी........
हो.... नरसी का इक्क तारा बोले.... 'बोलो बम लहरी' l
नरसी का इक्क तारा बोले, सँग कीर तारा बोले,
"शिव लहरी रे बाबा, बम लहरी'' ll,,
बम बम लहरी, शिव शिव लहरी........
हो.... महाँकलेश्वर भगतां बोले.... 'बोलो बम लहरी' l
महाँकलेश्वर भगतां बोले, ओमकार द्वारे बोले,
"शिव लहरी रे बाबा, बम लहरी'' ll,,
बम बम लहरी, शिव शिव लहरी........
हो.... गले शेष नाग बोले.... 'बोलो बम लहरी' l
गले शेष नाग बोले, मस्तक पे चँदा बोले
"शिव लहरी रे बाबा, बम लहरी'' ll,,
बम बम लहरी, शिव शिव लहरी........
हो.... नीलकण्ठ कठिन चढ़ाई.... 'बोलो बम लहरी' l
नीलकण्ठ कठिन चढ़ाई, बोलते चलो रे भाई,
"शिव लहरी रे बाबा, बम लहरी'' ll,,
बम बम लहरी, शिव शिव लहरी........
हो,,, हरिद्वार गूँजे जयकारे.... 'बोलो बम लहरी' l
हरिद्वार गूँजे जयकारे, बोल रहे भक्त प्यारे,
"शिव लहरी रे बाबा, बम लहरी'' ll,,
बम बम लहरी, शिव शिव लहरी....
बड़ा सुंदर है नज़ारा, शिव धाम का,
मैं तो हो गया दीवाना, शिव नाम का ll
ॐ नमो शिवाय ॐ नमो शिवाय ll
रिमझिम बरसती है फुहारें, बम बम गूंज रहे जयकारे ll,
रास्ता ढूँढ लिया है मैंने, स्वर्ग धाम का,
मैं तो हो गया दीवाना, शिव नाम का ll
ॐ नमो शिवाय, ॐ नमो शिवाय ll
ले लो ले लो शिव का नाम, पूर्ण होंगे सारे काम ll,
लाखों भक्त है मस्ताना, शिव नाम का,
बड़ा सुंदर है नज़ारा, शिव धाम का ll
ॐ नमो शिवाय ॐ नमो शिवाय ll
भक्तों को यह खुशियाँ बांटे, फूल बिखेरे चुनकर कांटे ll,
पी लो पी लो रे प्याला, शिव नाम का,
मैं तो हो गया दीवाना, शिव नाम का ll
ॐ नमो शिवाय, ॐ नमो शिवाय ll
कल कल बहती गंगा माई, करती तन मन की सफाई ll,
लोहिया हो गया दीवाना, शिव नाम का,
मैं तो हो गया दीवाना, शिव नाम का ll
ॐ नमो शिवाय, ॐ नमो शिवाय ll
सच्चा हरिद्वार है धाम, भक्ति करना तेरा काम ll,
कल्श भर ले गंगा जल से, शिव नाम का*,
बड़ा सुंदर है नज़ारा, शिव धाम का
ॐ नमो शिवाय, ॐ नमो शिवाय ll
Credit Details :
Song: Bam Bam Lehri Shiv Shiv Lehri
Singer: Rajesh Lohia & Rajesh Chandra
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।