🎵धक धक सूटे चिलम🎵
🙏 गायक: राधिका यदुवंशी
🎼 संगीत: मनीष पांडे
विवरण:
भोला भंडारी की धक धक सूटे चिलम पे चिलम, यह भजन राधिका यादववंशी जी की आवाज़ में एक अनोखी और दिलचस्प प्रस्तुति है। इस भजन में भगवान भोलेनाथ की अनोखी भक्ति और उनके अद्भुत भक्तों की झलक देखने को मिलती है। भोलेनाथ को चिलम चढ़ाने के अजीबो-गरीब तरीके और नंदी की मस्ती का वर्णन इस भजन में किया गया है। शिव की भक्ति से भरपूर यह भजन जीवन में सकारात्मकता और आशीर्वाद लाने का संदेश देता है।
गीत के बोल:
भोला को भाये न खोया मलाई करते रेहते तंग
भोला भंडारी तो धक धक सूटे चिलम पे चिलम,
पीसत पीत्स हारी गोरा पीते जाए भंगिया,
तन पे बस्म रमा कर बैठे माने ना ही बतियाँ
चिलम चिलम पे चदाये भोला करते रेहते तंग
भोला भंडारी तो धक धक सूटे चिलम पे चिलम,
भोले नाथ न कॉफ़ी पीते ना पीते वो चाय
ना माने ना माने मोसे भोले चिलम चड़ाये
नंदी भी झूमे भोले भी झूमे झूमे गले में बुजंग
भोला भंडारी तो धक धक सूटे चिलम पे चिलम,
Credit Details :
Song: Dhak Dhak Sute Chilam
Singer: Radhika Yaduvanshi
Lyrics: Manish Pandey
Music: Manish Pandey
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।