Current Date: 22 Feb, 2025
YouTube Video Thumbnail

भोले बाबा का सुपरहिट भजन ज़रूर सुने - Damru Bajake Dedo Darshan - With Lyrics

- Prashant Raj


🎵डमरू बजाके देदो दर्शन🎵

🙏 गायक: प्रशांत राज
🎼 संगीत: राहुल भारती

विवरण:
डमरू बजाके बाबा देदो दर्शन! प्रशांत राज द्वारा गाया यह भजन भगवान शिव के प्रति गहरी भक्ति और श्रद्धा को दर्शाता है। भजन में भक्त की दर-दर भटकने और बाबा भोलेनाथ से सच्चे दर्शन की तीव्र इच्छा व्यक्त की गई है। यह भजन शिवजी की महिमा, उनके चरणों में समर्पण और भक्ति के महत्व को उजागर करता है। भक्तों को यह भजन शिव के प्रति विश्वास और प्रेम से भर देगा, जो जीवन को शांति और संतोष से परिपूर्ण करेगा।

गीत के बोल:
डमरू बजाके बाबा देदो दर्शन जी,
हे पशुपति तुझे ढूंढें मेरा नयन जी,
जगत के पालन हारा व्याकुल मेरा मन जी,
हे पशुपति तुझे ढूंढें मेरा नयन जी…..

दर दर से ठोकर खाऊ कोई ना सहारा,
तेरे शिवा बाबा अब होता गुज़ारा,
सारा जग से पावन तेरा चरन जी ,
हे पशुपति तुझे ढूंढें मेरा नयन जी….

तन मन धन सब तुझपे है वारा,
सारे जग में ना कोई तुमसे प्यारा,
हे कैलाशी भोले आया हूँ शरण जी,
हे भोलेबाबा तुमको ढूँढे मेरा नयन जी…

ना कुछ लेके आया ना कुछ लेके जाऊ,
तेरे बिना भोलेबाबा मैं ना रह पाऊँ,
करके तेरी भक्ति रहूँ मैं मगन जी,
हे भोलेबाबा तुझे ढूंढे मेरा नयन जी…..

Credit Details :

Song: Damru Bajake Dedo Darshan
Singer: Prashant Raj
Music: Rahul Bharti

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।