Current Date: 26 Apr, 2025
YouTube Video Thumbnail

भोलेनाथ बाबा का सुन्दर गीत - नाग देवता - Rajasthani Superhit Song

- Prakash Mali


🎵नाग देवता🎵

🙏 गायक: प्रकाश माली

विवरण:
प्रकाश माली की आवाज़ में प्रस्तुत नाग देवता भजन शिवजी की जटा में छुपे नाग देवता की महिमा और उनके अद्वितीय रूप का बखान करता है। इस भजन में शिवजी के गले में लिपटे नाग, शंकर के त्रिपुरारी रूप और विष्णु को सुलाने वाले नाग देवता की शक्ति का वर्णन किया गया है। यह भजन भक्तों को शिव और नाग देवता की कृपा का अहसास कराता है, जो जीवन के हर संकट को दूर कर देता है। जय नाग देवता!

गीत के बोल:
शिवजी की जटा में छुप जाने वाले,
नाग देवता त्राहि माम त्राहि माम
अरे शंकर के गले को सजाने वाले
विष्णु को सैया पे सुलाने वाले
शंकर के जटा मे छुप जाने वाले
नाग देवता त्राहि माम त्राहि माम

जो शिव शंकर पा गया वो सब पा गया,
शिवजी की जटा में छुप जाने वाले
नाग देवता त्राहि माम त्राहि माम

अरे कोमल कोमल अंग तिहारा हा आ
कोमल कोमल अंग तिहारा
श्याम वरण तेरा लागे प्यारा
अरे झिलमिल झिलमिल जान तिहारी हा आ
झिलमिल झिलमिल चाल तिहारी
अरे जैसे जमुना जल की धारा
अरे शेष हजार फनो वाले
ओ भगता की लाज बचाने वाले
ओ नाग देवता त्राहि माम त्राहि माम
नाग देवता त्राहि माम त्राहि माम

अरे सोवे बालक रोवे माता हा आ
सोवे बालक रोवे माता
ये कैसा अन्याय विधाता
ये बालक है तुम पालक हो हा आ
ये बालक है तुम पालक हो
प्राण दान दो जीवन दाता

शेष हजार फनो वाले
भगतो की लाज बचाने वाले
अरे शंकर के गले को सजाने वाले
विष्णु को सैया पे सुलाने वाले
नाग देवता त्राहि माम त्राहि माम

शिवजी की जटा में छुप जाने वाले
अरे शंकर के गले को सजाने वाले
विष्णु को सैया पे सुलाने वाले
शंकर के जटा मे छुप जाने वाले
नाग देवता त्राहि माम त्राहि माम

Credit Details :

Song: Naag Devta
Singer: Prakash Mali

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।