भोलेनाथ तुम्हारे मंदिर में,
नागों ने डेरा डाला है l
भगवान तुम्हारे मंदिर में,
नागों ने डेरा डाला है l
नागों ने डेरा डाला है,
नागों ने डेरा डाला है l
भोलेनाथ तुम्हारे मंदिर में.........
मैं जल, चढ़ाने आई हूँ,
और दूध भी, साथ में लाई हूँ ll
वहाँ तेरी, जटा से ओ भोले,
गंगा की धारा बहती है l
भोलेनाथ तुम्हारे मंदिर में..........
मैं भांग, चढ़ाने आई हूँ,
और धतूरा भी, साथ में लाई हूँ ll
वहाँ तेरे, हाथों में ओ भोले,
डंमरू भी डम डम वजता है l
भोलेनाथ तुम्हारे मंदिर में..........
मैं तिलक, लगाने आई हूँ,
और हार भी, साथ में लाई हूँ ll
वहाँ माथे पे, तेरे ओ भोले,
चँदा भी चम चम करता है l
भोलेनाथ तुम्हारे मंदिर में.........
मैं ढोलक, चिमटा लाई हूँ,
और भजन, सुनाने आई हूँ ll
वहाँ पैरों में, तेरे ओ भोले,
घुँघरू भी छम छम करते हैं l
भोलेनाथ तुम्हारे मंदिर में.........
Credit Details :
Song: Bholenath Tumhare Mandir Me Nago Ne Dera Dala Hai
Singer: Pooja
Music: Naman Gujral
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।