🎵मैं तो नाचू बन कर मोर🎵
🙏 गायक: पूजा सखी
🎼 संगीत: बिजेंदर चौहान
विवरण:
🌸 मैं तो नाचूं बनकर मोर 🌸 एक खूबसूरत भजन है जिसे पूजा सखी जी ने गाया है। यह भजन राधा रानी के प्रेम और भक्ति को समर्पित है। इसकी मधुर धुन और भावपूर्ण शब्द भक्तों के हृदय को आनंदित कर देते हैं। तेरी ऊँची अटारी प्यारी, जाऊं बार-बार बलिहारी... जैसे सुंदर बोल मन को शांति और प्रेम से भर देते हैं। इस भजन को सुनें, भक्ति में डूब जाएं और राधे राधे नाम का गुणगान करें! 🙏
गीत के बोल:
राधे राधे राधे बोल
राधे राधे बोल
मैं तो नाचूं नाचूं
मैं तो नाचूं बनकर मोर
किशोरी तेरे बरसाने
इस झूठे जग को छोड़
किशोरी तेरे बरसाने
मैं तो नाचूं नाचूं
मैं तो नाचूं बनकर मोर
किशोरी तेरे बरसाने
तेरी ऊँची अटारी प्यारी
जाऊं बार बार बलिहारी
सखियन संग नित विराज रही
अष्ट सखिन दल वारी
मुझे मिला है माखन चोर
कशोरी तेरे बरसाने
मैं तो नाचूं नाचूं
मैं तो नाचूं बनकर मोर
किशोरी तेरे बरसाने
संतों की संगत पाकर
तेरे दर्शन को मैं आती रहूं
आठो पहर मैं श्यामा जू
बस राधे राधे गाती रहूं
राधा नाम बहे चहु ओर
कशोरी तेरे बरसाने
मैं तो नाचूं नाचूं
मैं तो नाचूं बनकर मोर
किशोरी तेरे बरसाने
ऐसी कृपा करो श्यामा
तेरे बरसाने मैं आती रहूं
पूजा सखी की मांग यही
तेरी गीत सदा ही मैं गाती रहूं
करे चरणजीत ये पुकार
कशोरी तेरे बरसाने
मैं तो नाचूं नाचूं
मैं तो नाचूं बनकर मोर
किशोरी तेरे बरसाने
Credit Details :
Song: Main To Nachu Ban Kar Mor
Singer: Pooja Sakhi
Music: Bijender Chauhan
Lyrics: Charanjeet Barsane Wale
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।